Trending

प्रिटोरिया कैपिटल्स की धमाकेदार जीत, एमआई केपटाउन को हराकर शीर्ष पर

प्रिटोरिया कैपिटल्स ने अपने ऑलराउंड खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एमआई केपटाउन को 53 रन से हराकर एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

बोनस अंक से जीतने से प्रिटोरिया कैपिटल्स के 20 अंक हो गए हैं जबकि सनराइजर्स ईस्टर्न केप (19 अंक) दूसरे स्थान पर खिसक गया है। एमआई केपटाउन की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को इस हार से करारा झटका लगा है।

@SA20_League

सोमवार रात को खेले गए इस मैच में कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेरफेन रदरफोर्ड (53 रन) के अर्धशतक से छह विकेट पर 185 रन बनाए।

इसके जवाब में एमआई केपटाउन की टीम सात व़िकेट पर 132 रन ही बना पाई। एमआई केपटाउन से रीजा हेंड्रिक्स ने नाबाद 68 रन बनाए। कैपिटल्स के लिए गिडयोन पीटर्स ने तीन विकेट लिए।

Related Articles

Back to top button