Trending

सुमित के पांच विकेट, क्रिकेट बड्डीज ने आदित्य ग्रैंड को 10 विकेट से रौंदा

तृतीय सुरेंद्र अग्रवाल 40 प्लस कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट

लखनऊ : मैन ऑफ द मैच सुमित गुप्ता (5 विकेट) की घातक गेंदबाजी और करुणेश उपाध्याय (नाबाद 48 रन) की उम्दा पारी से क्रिकेट बड्डीज ने तृतीय सुरेंद्र अग्रवाल 40 प्लस कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को आदित्य ग्रैंड को 10 विकेट से शिकस्त दी।

आरआर स्टेडियम पर खेले जा रहे मुकाबलों में एक अन्य मैच में कॅरियर क्रिकेट क्लब ने केवीजीएन को 41 रन से हराया। क्रिकेट बड्डीज के खिलाएफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आदित्य ग्रैंड की पूरी टीम 14.5 ओवर में मात्र 87 रन बना सकी।

टीम की ओर से कप्तान अरविंद वर्मा ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए। क्रिकेट बड्डीज से सुमित गुप्ता ने 4 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट झटके। अविनाश श्रीवास्तव को तीन विकेट मिले।

जवाब में 88 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट बडीज की टीम ने बिना किसी नुकसान के मात्र 6.2 ओवर में ही जीत के लिए जरुरी रन बना लिए।

सलामी बल्लेबाज करुणेश उपाध्याय ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 22 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों से नाबाद 48 रन बनाए। उनके जोड़ीदार अब्दुल मुईद खान ने 17 गेंदों में 7 चौकों से नाबाद 30 रन नाबाद की तेज पारी खेली।

कॅरियर क्रिकेट क्लब ने केवीजीएन को 41 रन से हराया, अरविंद चमके

इसी मैदान पर दूसरे मैच में कॅरियर क्रिकेट क्लब ने केवीजीएन को 41 रन से हराया। टीम की जीत में अरविंद मिश्रा ने कमाल दिखाया जिन्होंने मात्र 21 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट झटके जबकि उनका साथ देते हुए अमित ने तीन विकेट अपने नाम किए।

कॅरियर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। से राशिद ने मात्र 17 गेंदों में 5 चौके व एक छक्के से 34 रन की तूफानी पारी खेली।

डॉ. मुस्तफा नदीम ने 32, डॉ. वासु ने 25 और आरबी सिंह ने 22 रन का योगदान किया। केवीजीएन से मुकेश गौर ने 2 विकेट चटकाए।

जवाब में केवीजीएन की टीम 19.3 ओवर में 145 रन पर सिमट गई। टीम के लिए धनंजय सिंह और गुफरान ने सर्वाधिक 30-30 रनों की पारियां खेलीं, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का पर्याप्त सहयोग नहीं मिल सका।

Related Articles

Back to top button