एयर पिस्टल में अजय कुमार स्वर्ण विजेता, जूनियर और यूथ वर्ग में जोनाथन का धमाल
तमिलनाडु ने सीनियर और जूनियर ट्रैप मिक्स्ड टीम खिताब जीते
नई दिल्ली : 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिताओं में शनिवार को रोमांचक मुकाबलों से भरा दिन देखने को मिला, जहां आर्मी के अजय कुमार और कर्नाटक के जोनाथन गेविन एंथनी ने सुर्खियां बटोरीं।
अजय कुमार ने 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष फाइनल में कड़े मुकाबले के बाद स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि जोनाथन ने पुरुष एयर पिस्टल स्पर्धाओं में सब-यूथ, यूथ और जूनियर—तीनों वर्गों में खिताब जीतकर दुर्लभ हैट्रिक पूरी की। इसी बीच, शॉटगन रेंज पर तमिलनाडु ने सीनियर और जूनियर ट्रैप मिक्स्ड टीम—दोनों खिताब जीतते हुए अपना दबदबा कायम रखा।
अजय कुमार ने जीता 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष स्वर्ण
आर्मी के अजय कुमार ने संयमित प्रदर्शन करते हुए 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष फाइनल में स्वर्ण पदक जीता।

अजय ने 241.1 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया और रेलवे के शुभम बिसला को पीछे छोड़ा, जिन्हें 240.1 के स्कोर के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा। हरियाणा के अनमोल जैन ने 220.0 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।
हरियाणा के शिवानरवाल 197.2 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहकर पदक से चूक गए। नौसेना के निशानेबाज़ आकाश भारद्वाज और उज्ज्वल मलिक ने क्रमशः 177.8 और 157.3 के स्कोर के साथ पांचवां और छठा स्थान हासिल किया।
राजस्थान के राहुलसेरावत 136.6 के साथ सातवें स्थान पर रहे, जबकि पंजाब के अर्जुन सिंह चीमा 115.8 के साथ आठवें स्थान पर रहे। क्वालिफिकेशन राउंड में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जहां उज्ज्वल मलिक (नौसेना), राहुलसेरावत (राजस्थान) और शिवानरवाल (हरियाणा)—तीनों ने 584 का स्कोर किया, जिसमें इनर-10 की गिनती से रैंकिंग तय हुई।

मलिक 584-22x के साथ क्वालिफिकेशन में शीर्ष पर रहे, इसके बाद सेरावत (584-17x) और नरवाल (584-17x) रहे। अर्जुन सिंह चीमा (583-23x), अनमोल जैन (583-22x), अजय कुमार (583-20x), शुभम बिसला (583-16x) और आकाश भारद्वाज (582-25x) ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया।
अन्य प्रमुख निशानेबाज़ों में सरबजोत सिंह 580-22x के साथ 19वें स्थान पर रहे, जबकि मौजूदा विश्व चैंपियन सम्राट राणा 576-20x के साथ 71वें स्थान पर रहे। डिफेंडिंग चैंपियन वरुण तोमर का दिन फी कारहा और वे 575-16x के साथ 99वें स्थान पर रहे, जो इस वर्ष पुरुष एयर पिस्टल स्पर्धा में गहराई और प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है।
ट्रैप मिक्स्ड टीम में तमिलनाडु का डबल
शॉटगन रेंज पर सीनियर ट्रैप मिक्स्ड टीम स्वर्ण पदक मुकाबले में तमिलनाडु ने मध्य प्रदेश को 36–35 से हराकर खिताब जीता। तमिलनाडु के लिए ओलंपियन आर. पृथ्वीराज टोंडईमान ने 19 हिट्स के साथ शानदार योगदान दिया, जबकि निलाराजाबालू ने 17 हिट्स जोड़े।

राष्ट्रीय महिला ट्रैप चैंपियन नीरू ढांडा और अरशद हसन खान ने क्रमशः 20 और 15 हिट्स के साथ कड़ा मुकाबला किया, लेकिन उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
कांस्य पदक राजस्थान के नाम रहा, जिसने हरियाणा को 42–37 से हराया। राजस्थान के लिए विवान कपूर ने 25 और मानवी सोनी ने 17 हिट्स लगाए, जबकि हरियाणा के भौनीशमेंडिरेट्टा और आशिमा अहलावत ने क्रमशः 20 और 17 हिट्स किए।
क्वालिफिकेशन में मध्यप्रदेश 136 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहा, जहां नीरू ढांडा (69) और अरशद हसन खान (67) ने अहम भूमिका निभाई।
तमिलनाडु 134+2 के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि शूट-ऑफ के बाद राजस्थान 134+1 के साथ तीसरे स्थान पर रहा। हरियाणा 133+6 के साथ कांस्य पदक मुकाबले में पहुंचा, जबकि पंजाब (133+6) और दिल्ली (133+1) पदक की दौड़ से बाहर रहे।
जूनियर ट्रैप मिक्स्ड टीम के स्वर्ण पदक मुकाबले में भी तमिलनाडु ने हरियाणा को 39–35 से हराकर राष्ट्रीय खिताब जीता। तमिलनाडु के लिए युगनएसएम ने 22 हिट्स लगाए, जबकि तनिष्का सेंथिल कुमार ने 17 हिट्स का योगदान दिया।

हरियाणा के अर्जुन और सुहाना सिंह ने क्रमशः 18 और 17 हिट्स किए। कांस्य पदक मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने राजस्थान को 41–36 से हराया, जहां जुहैर खान ने 21 और सबीरा हारिस ने 20 हिट्स लगाए। राजस्थान के विनय प्रताप सिंह चंद्रावत और दर्शना राठौड़ ने क्रमशः 20 और 16 हिट्स किए।
जूनियर क्वालिफिकेशन में हरियाणा 135 के साथ शीर्ष पर रहा, इसके बाद तमिलनाडु (133), राजस्थान (132) और उत्तर प्रदेश (128) रहे, जिससे फाइनल में रोमांचक मुकाबलों की भूमिका बनी।
जोनाथन गेविन एंथनी की सब-यूथ, यूथ और जूनियर हैट्रिक
यूथ पुरुष फाइनल में जोनाथन गेविन एंथनी ने संयमित प्रदर्शन करते हुए 240.0 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। पंजाब के गुन्तजप्रीत सिंह ने 236.0 के साथ रजत पदक हासिल किया, जबकि उत्तर प्रदेश के सावेज़ खान ने 214.3 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।
मध्य प्रदेश के हर्ष कुमार हल्दकर 195.9 के साथ चौथे स्थान पर रहे, इसके बाद अभय धामा (174.7), आर्यन (152.5) और जतिन निर्वाल (125.6) रहे, जो सभी उत्तर प्रदेश से थे।
बाद में जूनियर पुरुष फाइनल में भी जोनाथन ने दबाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 240.5 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। हरियाणा के शिवानरवाल 240.3 के साथ करीबी अंतर से दूसरे स्थान पर रहे, जबकि राजस्थान के योगेश कुमार ने 218.2 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।
उत्तर प्रदेश के अभय धामा (198.3) और जतिन निर्वाल (178.9) ने क्रमशः चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया। पंजाब के गुन्तजप्रीत सिंह (157.5) और मध्य प्रदेश के हर्ष कुमार हल्दकर (136.3) अगले स्थानों पर रहे। हिमांशु सोनी ने यूथ और जूनियर—दोनों फाइनल में भाग नहीं लिया।
अन्यपरिणाम
10 मीटरएयरपिस्टल
पुरुषटीम
1. नौसेना (उज्ज्वलमलिक, आकाशभारद्वाज, अर्पिततोमर) – स्वर्ण (1743.0-70x)
2. कर्नाटक (जोनाथनगेविनएंथनी, सिद्धार्थप्रकाशदिवाते, डैरेनके. डॉन) – रजत (1734.0-70x)
3. उत्तरप्रदेश (हर्षस्वामी, गौरव, चिरागशर्मा) – कांस्य (1734.0-54x)
जूनियरपुरुषटीम
1. हरियाणा (कपिल, प्रियंशुयादव, सम्राटराणा) – स्वर्ण (1733.0-60x)
2. राजस्थान (योगेशकुमार, पंकजजाट, संदीपबिश्नोई) – रजत (1732.0-55x)
3. उत्तरप्रदेश (हिमांशुराणा, पंकज, चिरागशर्मा) – कांस्य (1731.0-61x)
यूथपुरुषटीम
1. हरियाणा (प्रियंशुयादव, शुभमचौहान, अंकुश) – स्वर्ण (1726.0-59x)
2. पंजाब (गुन्तजप्रीतसिंह, अरमानसिंह, दिशांतठाकुर) – रजत (1726.0-48x)
3. मध्यप्रदेश (हर्षकुमारहल्दकर, जतिन, युगप्रतापसिंहराठौड़) – कांस्य (1722.0-45x)
सब-यूथ
1. जोनाथनगेविनएंथनी (कर्नाटक) – स्वर्ण (581-23x)
2. अभयधामा (उत्तरप्रदेश) – रजत (580-18x)
3. मोहिनखान (उत्तरप्रदेश) – कांस्य (579-16x)
डेफपुरुष
1. अभिनवदेशवाल (उत्तराखंड) – 576-15x
2. चिरागराठी (हरियाणा) – 563-11x
3. चेतनहनमंतसपकाल (महाराष्ट्र) – 561-11x
पुरुषसिविलियन
1. राहुलसेरावत (राजस्थान) – स्वर्ण (584-17x)
2. जयपालमालवीय (मध्यप्रदेश) – रजत (582-20x)
3. हर्षस्वामी (उत्तरप्रदेश) – कांस्य (582-16x)
जूनियरपुरुषसिविलियन
1. गुन्तजप्रीतसिंह (पंजाब) – स्वर्ण (581-17x)
2. जतिननिर्वाल (उत्तरप्रदेश) – रजत (581-14x)
3. अभयधामा (उत्तरप्रदेश) – कांस्य (580-18x)
पुरुषसिविलियनटीम
1. उत्तरप्रदेश (हर्षस्वामी, हिमांशुराणा, नवीनसिंहपन्नू) – स्वर्ण (1736.0-59x)
2. मध्यप्रदेश (जयपालमालवीय, हर्षकुमारहल्दकर, युगप्रतापसिंहराठौड़) – रजत (1731.0-48x)
3. राजस्थान (हेमंतसिंहचौधरी, अभिषेकचौधरी, तनमयकुमार) – कांस्य (1727.0-56x)
जूनियरपुरुषसिविलियनटीम
1. उत्तरप्रदेश (अभयधामा, हिमांशुराणा, पंकज) – स्वर्ण (1736.0-61x)
2. राजस्थान (तनमयकुमार, मयंकचौधरी, मोहितसिंह) – रजत (1712.0-52x)
3. राजस्थान (आशीषसिंह, आलोकसैनी, अंशुल) – कांस्य (1711.0-58x)
मास्टर्सपुरुष
1. बाबूराम (चंडीगढ़) – स्वर्ण
2. सिबकुमारघोष (पश्चिमबंगाल) – रजत
3. समरेशजंग (सीआईएसएफ) – कांस्य
सीनियरमास्टरपुरुष
1. अरुणतिवारी (उत्तरप्रदेश) – स्वर्ण
2. अजीतजयंतखारकर (महाराष्ट्र) – रजत
3. विजयकुमार (तमिलनाडु) – कांस्य



