Trending

इंटर मियामी ने मेसी की अगुवाई में ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस फाइनल जीता, पहली बार एमएलएस कप के फाइनल में पहुंची

फोर्ट लॉडरडेल, (संयुक्त राज्य अमेरिका) : लियोनेल मेसी की कप्तानी में इंटर मियामी ने शनिवार को न्यूयॉर्क सिटी एफसी को 5-1 से हराकर पहली बार मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) कप के फाइनल में जगह बना ली। ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस फाइनल के इस मुकाबले में तदेओ अलेंदे ने शानदार हैट्रिक लगाई, जबकि मातेओ सिल्वेत्ती और टेलास्को सेगोविया ने एक-एक गोल दागा।इस जीत के साथ मियामी अगले शनिवार को अपने घरेलू मैदान फोर्ट लॉडरडेल में एमएलएस के चैंपियनशिप मुकाबले की मेजबानी करेगा। यह फाइनल वेस्टर्न कॉन्फ्रेंस के विजेता — सैन डिएगो एफसी और वैंकूवर व्हाइटकैप्स — के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के बाद तय होगा।पिछले दौर में एफसी सिनसिनाटी को 4-0 से मात देने के बाद मियामी का आत्मविश्वास पहले ही चरम पर था, और न्यूयॉर्क के खिलाफ भी टीम ने वही धाक जमाई। अलेंदे, जिन्होंने सिनसिनाटी के खिलाफ भी दो गोल किए थे, एक बार फिर टीम के सबसे प्रभावी हमलावर साबित हुए।मैच का हालमुकाबले की शुरुआत में ही 14वें मिनट में सर्जियो बुस्केट्स के बेहतरीन थ्रू बॉल पर अलेंदे ने न्यूयॉर्क की ऑफसाइड ट्रैप को तोड़ते हुए पहला गोल दागा। इसके तीन मिनट बाद जोर्डी अल्बा के सटीक क्रॉस पर अलेंदे ने शानदार हेडर से बढ़त को 2-0 कर दिया।37वें मिनट में न्यूयॉर्क ने मैक्सी मोरालेज़ की फ्री-किक पर जस्टिन हाक के गोल की बदौलत स्कोर 2-1 कर दिया, और हाफटाइम तक मुकाबला रोमांचक बना रहा।दूसरे हाफ में न्यूयॉर्क ने बराबरी का मौका भी पाया, लेकिन इंटर मियामी के गोलकीपर रोक्को रियोस नोवो ने जूलियन फर्नांडीज़ की खतरनाक शॉट को शानदार तरीके से रोक दिया।इसके तुरंत बाद 67वें मिनट में मियामी ने काउंटर अटैक पर बेहतरीन मूव बनाया और मेसी की सटीक पास पर सिल्वेत्ती ने गोल दागकर स्कोर 3-1 किया। 83वें मिनट में सेगोविया ने चौथा गोल किया, और एक मिनट बाकी रहते अलेंदे ने अपनी हैट्रिक पूरी की, जिससे स्टेडियम में जश्न का माहौल छा गया।इंटर मियामी अब एमएलएस कप के फाइनल में खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

Related Articles

Back to top button