Trending

मिस यूनिवर्स 2025 में विवाद बढ़ा, ओलिविया यासे ने टाइटल लौटाया

पल्लवी श्रीवास्तव: मिस यूनिवर्स 2025 का फिनाले 21 नवंबर को बैंकॉक में आयोजित हुआ, जहां मेक्सिको की फातिमा बॉश ने खिताब अपने नाम किया। लेकिन प्रतियोगिता शुरू से ही विवादों के घेरे में रही और फिनाले के बाद भी इनका सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

फिनाले के कुछ ही दिनों बाद कोटे डी आइवर की कंटेस्टेंट ओलिविया यासे ने मिस यूनिवर्स अफ्रीका और ओशिनिया 2025 का खिताब वापस करने का ऐलान किया। मिस कोटे डी आइवर समिति (COMICI) ने बताया कि ओलिविया ने व्यक्तिगत कारणों से संगठन को सूचित किया है कि अब वे किसी भी खिताब या जिम्मेदारी का हिस्सा नहीं रहेंगी।

ओलिविया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा कि यह रोल उनके मूल्यों और सिद्धांतों से मेल नहीं खाता। उन्होंने लिखा “मैं सम्मान, गरिमा और समान अवसरों में विश्वास करती हूं। इस पद में बने रहना मेरी पूरी क्षमता तक पहुंचने में बाधा डालता। दिल से आभार के साथ मैं मिस यूनिवर्स अफ्रीका और ओशिनिया के खिताब और मिस यूनिवर्स कमिटी से अपने सभी संबंध समाप्त करती हूं।”

ओलिविया ने आगे कहा कि वह युवाओं को प्रेरित करना चाहती हैं कि वे अपनी सीमाओं को तोड़ें और ऐसे क्षेत्रों में जाएं, जहां उनकी उम्मीद नहीं की जाती। उन्होंने ब्लैक, अफ्रीकी, कैरेबियन और अमेरिकन समुदाय के युवा प्रतिभागियों को हौसला बढ़ाने का संदेश भी दिया।

फिनाले के बाद वायरल हुए कई वीडियोज में ओलिविया के कॉन्फिडेंस और शानदार परफॉर्मेंस को देखकर लोग उन्हें असली विनर बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर फातिमा की जीत को लेकर धांधली और पक्षपात के आरोप लगाए जा रहे हैं।

मिस यूनिवर्स 2025 की जूरी के सदस्य, लेबनानी-फ्रांसीसी संगीतकार उमर हार्फूच, ने फिनाले से तीन दिन पहले इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने खुलासा किया कि मिस मेक्सिको की जीत पहले से तय थी और यह फातिमा बॉश के पिता के बिजनेस संबंधों के कारण हुआ।

ओलिविया अकेली नहीं हैं जिन्होंने फिनाले के बाद अपना टाइटल छोड़ा है। इससे पहले मिस यूनिवर्स एस्टोनिया 2025, ब्रिगिटा शाबैक ने भी खिताब छोड़ दिया था। इन घटनाओं ने फैंस के बीच प्रतियोगिता की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा कर दिया है।

Related Articles

Back to top button