Trending

उत्तराखंड रजत जयंती के मुख्य समारोह में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

देहरादून : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड राज्य के स्थापना की रजत जयंती के मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए कार्यक्रम स्थल भारतीय वन अनुसंधान संस्थान पहुंच गए हैं। यहां प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड पवेलियन में प्रदर्शनी का अवलोकन करने के साथ ही उन्होंने बच्चों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री लोगों से सीधा संवाद भी किया हैं। इसके बाद वे मुख्य समारोह को संबोधित करेंगे।इससे पहले प्रधानमंत्री प्रदेश के 28 हजार किसानों के खातों में किसान फसल योजना की 62 करोड़ की धनराशि भी जारी करेंगे। इसके अलावा करीब 8,260 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री के यहां पहुंचने पर राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय केंद्रीय मंत्री प्रदीप टम्टा ने उनका स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button