Trending

नेपाल में हिंसा के बाद यूपी के सात जिलों में हाई अलर्ट

राघवेन्द्र प्रताप सिंह: नेपाल में हिंसक सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) के सहयोग से उत्तर प्रदेश पुलिस भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट पर है। उत्तर प्रदेश के सभी सात सीमावर्ती जिलों – पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज – में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा है कि हर स्तर पर स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। उन्होंने बताया, “सभी सात जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, चौबीसों घंटे गश्त और प्रवेश बिंदुओं पर कड़ी जाँच की जा रही है। हम नेपाल से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने और किसी भी असामाजिक तत्व को सीमा पार अशांति का फायदा उठाने से रोकने के लिए एसएसबी के साथ लगातार संपर्क में हैं।”

एसएसबी ने चौकियों पर तलाशी और निगरानी बढ़ा दी है, जबकि संवेदनशील इलाकों में पीएसी की प्लाटून और अतिरिक्त पुलिस कंपनियाँ तैनात की गई हैं।

बहराइच सीमा पार नेपालगंज में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों ने बीपी चौक, धंबोजी चौक और त्रिभुवन चौक जैसे प्रमुख चौराहों को जलते हुए टायरों से जाम कर दिया। स्कूल, दुकानें और सरकारी कार्यालय बंद कर दिए गए और प्रदर्शनकारियों ने उप-महानगरीय कार्यालय और जिला प्रशासन मुख्यालय की घेराबंदी कर दी, जिससे आगे और तनाव बढ़ने की आशंका बढ़ गई।

देवीपाटन रेंज के डीआईजी अमित पाठक ने श्रावस्ती, बलरामपुर और बहराइच में निरंतर गश्त और कड़ी निगरानी के आदेश दिए, जो नेपाल के साथ 243 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते हैं। कुल 73 चौकियों – श्रावस्ती में 16, बलरामपुर में 21 और बहराइच में 36 – को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि लाल भूषण सुशील ने तीनों जिलों के जिलाधिकारियों को पुलिस और एसएसबी के साथ निर्बाध समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। हालाँकि सीमा को सील नहीं किया गया है, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि भारतीय क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है।

महाराजगंज के एसपी सोमेंद्र मीणा ने कहा कि सीमा चौकियों पर अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं और सोनौली और आसपास के इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। एसएसबी की 66वीं बटालियन के जवानों ने पुलिस टीमों के साथ मिलकर बस अड्डों और टेम्पो स्टैंडों पर पहचान सत्यापन सहित वाहनों और यात्रियों की गहन जाँच की।

लखीमपुर खीरी में एसएसपी संकल्प शर्मा ने पुष्टि की कि 20 चौकियों पर पीएसी की टुकड़ियाँ तैनात की गई हैं, जबकि बरेली रेंज के डीआईजी अजय साहनी ने कहा कि पीलीभीत जिले की पाँच संवेदनशील चौकियों पर अतिरिक्त बल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button