Trending

रूट का अद्भुत कारनामा : टेस्ट क्रिकेट में नए कीर्तिमान स्थापित

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट में कमाल की बल्लेबाजी की और कई रिकॉर्ड इस दौरान उन्होंने अपने नाम किए। जो रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट में 150 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। वे महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं और लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं।

साभार : गूगल

रूट टेस्ट में दूसरे टॉप स्कोरर : जो रूट टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। एक ही मैच में उन्होंने रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा है। वे सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं। सचिन के नाम 15921 और रूट के नाम 13409 रन हैं।

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक : भारत के खिलाफ अगर किसी बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़े हैं तो वह जो रूट हैं। जो रूट ने अब तक 12 बार भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में शतक जड़ा है। स्टीव स्मिथ ने 11 बार टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाफ सेंचुरी जड़ी है।

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज : टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले जो रूट अब दुनिया के संयुक्त रूप से चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन जो रूट ने 38वां टेस्ट शतक जड़ा। इस तरह उन्होंने कुमार संगकारा की बराबरी कर ली। उनसे आगे अब सचिन तेंदुलकर (51), जैक कैलिस (45) और रिकी पोंटिंग (41) हैं।

टेस्ट क्रिकेट में 50+ स्कोर का करिश्मा : टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने के मामले में जो रूट अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रिकी पोंटिंग को उन्होंने पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 103 बार टेस्ट में ये कमाल किया था, जबकि रूट ने 104 बार 50 से ज्यादा रन टेस्ट मैच में बनाए। सचिन ने 119 बार ये करिश्मा किया है।

रूट का एक और धमाल : टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 150 या इससे ज्यादा रनों की पारी खेलने के मामले में जो रूट ने टॉप 5 में एंट्री मार ली है। सचिन ने 20, ब्रायन लारा और कुमार संगकारा ने 19-19, डॉन ब्रैडमैन ने 18 और महेला जयवर्धने ने 16 बार ये कमाल किया था। 16वीं बार ही जो रूट ने भी 150 या इससे ज्यादा रन टेस्ट में बनाए हैं।

Related Articles

Back to top button