Trending

लीड्स टेस्ट के बाद चमके भारतीय और इंग्लिश सितारे, जानें लेटेस्ट रैंकिंग

आईसीसी ने बुधवार को टेस्ट प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। स्टार भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में दो शतक जड़ने के बाद फायदा हुआ है। वह एक स्थान ऊपर चढ़कर सातवें पर पहुंच गए हैं।

साभार : गूगल

पंत के खाते में फिलहाल 801 रेटिंग अंक हैं। यह उनके करियर की बेस्ट रेटिंग है। वह टेस्ट में 800 रेटिंग तक पहुंचने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर हैं। उन्होंने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 118 रन बनाए थे। वह जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर के बाद एक टेस्ट की दोनों पारियों में सेंचुरी मारने वाले दूसरे विकेटकीपर हैं। वह यह कमाल करने वाले कुल सातवें भारतीय हैं।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने बल्लेबाजों की सूची में एक जैसी छलांग लगाई है। दोनों को पांच-पांच स्थानों का लाभ मिला है। गिल 20वें जबकि डकेट आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं।

गिल (147) ने लीड्स की पहली पारी में शतक जमाया था। डकेट ने पहली पारी में अर्धशतक और दूसरी पारी में सेंचुरी ठोकी। उनकी 149 रनों की पारी के दम पर मेजबान इंग्लैंड ने 371 का टारगेट आसानी से चेज कर लिया था। डकेट को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। टॉप 10 बल्लेबाजों की रैंकिंग में केवल दो भारतीय हैं।

यशस्वी जायसवाल (101) शतक मारने के बावजूद चौथे स्थान से आगे नहीं बढ़े। इंग्लैंड के ओली पोप (तीन स्थान ऊपर चढ़कर 19वें पर) और जेमी स्मिथ (आठवें स्थान ऊपर 27वें पर) ने रैंकिंग में सुधार किया है।

इंग्लैंड के जो रूट नंबर वन बल्लेबाज हैं। उनके 889 अंक हैं। रूट ने पहले टेस्ट में नाबाद अर्धशतक जड़ने के अलावा 28 रनों की पारी खेली। उनके हमवतन हैरी ब्रूक (874) दूसरे नंबर पर हैं।

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (867) तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो भारत के धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर कायम हैं। उनके खाते में 907 रेटिंग अंक हैं। बुमराह ने लीड्स की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे।

हालांकि, उन्हें दूसरी पारी में कोई सफलता नहीं मिली। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को टेस्ट ऑलराउंडर्स की सूची में तीन स्थान के फायदा मिला है। वह अब पांचवें पायदान पर आ गए हैं। स्टोक्स ने मैच में कुल पांच विकेट लेने के अलावा 20 और 33 रनों की पारी खेली।

Related Articles

Back to top button