Trending

कर्नाटक के गृहमंत्री परमेश्वर के शैक्षणिक संस्थानों पर ईडी का छापा जारी

तुमकुर (कर्नाटक) : कर्नाटक के गृहमंत्री डॉ. जी. परमेश्वर के स्वामित्व वाले सिद्धार्थ शैक्षणिक संस्थान पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का छापा आज भी जारी है । बताया जा रहा है कि सोना तस्करी मामले में जेल में बंद अभिनेत्री रान्या राव के खाते में 40 लाख रुपये ट्रांसफर करने के आरोप में सिद्धार्थ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस पर छापा मारा गया है। आरोप है कि एक प्रभावशाली व्यक्ति के निर्देश पर सिद्धार्थ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन ट्रस्ट के माध्यम से रान्या राव के क्रेडिट कार्ड में 40 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए। सूत्रों ने बताया कि इसके आधार पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कुल 16 स्थानों पर छापा मारा है।

Related Articles

Back to top button