Trending

अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में रामपुर निवासी आरोपित गिरफ्तार, गया जेल

मुरादाबाद : मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे पुलिस ने थाना क्षेत्र निवासी किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में रामपुर के गंज थाना क्षेत्र निवासी अमित सैनी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित को आज देर शाम न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोप है कि अमित सैनी ने किशोरी को बहलाफुसला कर अगवा कर दुष्कर्म किया है।

थाना मूंढापांडे एसएचओ राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि करनपुर चौकी क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोरी बीते 5 मई को घर से लापता हो गई थी। उसके भाई ने 7 मई को रामपुर के गंज थाना क्षेत्र के नाला पार मोरी गेट निवासी अमित सैनी के खिलाफ बहला फुसला कर अगवा करने का केस दर्ज कराया था। जाते समय किशोरी घर से जेवर भी ले गई थी। रविवार को आरोपित अमित सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button