मणिपुर में चार जिलों के लोगों ने पुलिस को सौंपे हथियार

इंफाल। मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला की अपील पर चार जिलों में लोगों ने पुलिस प्रशासन को हथियार सौंपे। पुलिस ने आज बताया कि इंफाल ईस्ट जिला केएसडीपीओ पोरमपट कार्यालय में 9 एमएम पिस्टल, एंटी-रायट गन, .303 राइफल, स्टन शेल और टियर गैस शेल सहित अन्य हथियार जमा कराए गए।इसके अलावा बिष्णुपुर जिले के 10 बीएन बीएसएफ लोकतक प्रोजेक्ट में 12 बोर सिंगल बैरल गन, .303 राइफल, विभिन्न प्रकार के ग्रेनेड, देसी पिस्टल, वायरलेस सेट, हेलमेट, बुलेटप्रूफ जैकेट कवर, बुलेटप्रूफ प्लेट और 70 एमएम देसी मोर्टार जमा किए गए।जिरीबाम जिले के लोगों ने भी पहल की है। यहां के लोगों ने जिरीबाम पुलिस स्टेशन में देसी एसबीबीएल गन, डबल बैरल गन, 12 बोर कारतूस, 7.62 एमएम और 5.56 एमएम राउंड, एके-47 और एसएलआर मैगजीन जमा कराए।इंफाल वेस्ट जिले के वांगोई पुलिस स्टेशन और सेक्माई पुलिस स्टेशन में एसएलआर राइफल, डबल बैरल गन, हैंड ग्रेनेड, कार्बाइन, मैगजीन, बुलेटप्रूफ जैकेट, बूट्स, हेड गियर और अन्य सामग्री सौंपी गई।

Related Articles

Back to top button