Trending

क्रिटिकल स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट से जुड़े भारतीय पुरुष मुक्केबाज अमित पंघाल

विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पुरुष मुक्केबाज अमित पंघाल पेशेवर बनने वाले देश के नवीनतम मुक्केबाज बन गए हैं। भारत के सफल पुरुष मुक्केबाजों में शुमार 29 वर्षीय पंघाल ने अमेरिका स्थित प्रतिभा प्रबंधन कंपनी क्रिटिकल स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के साथ करार किया है।

𝐀𝐌𝐈𝐓 𝐏𝐀𝐍𝐆𝐇𝐀𝐋 (@boxeramitpanghalofficial) Gabriel Blinder (@gabe_blinder) Critical Sports and Entertainment (@criticaltalentagency)

एजेंसी ने पोस्ट में लिखा, ‘‘क्रिटिकल स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट को विश्व प्रसिद्ध ओलंपियन मुक्केबाज अमित पंघाल के साथ करार की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘वह एक बार फिर पेशेवर मुक्केबाजी में शामिल हो रहे हैं, अमित अपने साथ काफी अनुभव, कौशल और चैंपियन जैसी मानसिकता लेकर आए हैं।

𝐀𝐌𝐈𝐓 𝐏𝐀𝐍𝐆𝐇𝐀𝐋 (@boxeramitpanghalofficial) Gabriel Blinder (@gabe_blinder) Critical Sports and Entertainment (@criticaltalentagency)

हम सह प्रबंधक कॉनर बर्क के साथ क्रिटिकल स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट परिवार में उनका स्वागत करते हुए गौरवांवित हैं और उनके करियर के इस रोमांचक अगले अध्याय में उनका मार्गदर्शन करने के लिए तत्पर हैं।’’

एमेच्योर सर्किट में 51 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाले हरियाणा के इस मुक्केबाज को उनका पहला पेशेवर मुकाबला आवंटित नहीं किया गया है। इससे एक महीने पहले विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता निशांत देव भी पेशेवर मुक्केबाजी में शामिल हुए थे।

दुनिया के पूर्व नंबर एक मुक्केबाज पंघाल ने ओलंपिक को छोड़कर सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं। पंघाल ने एक समय एशियाई खेलों और एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक के साथ-साथ 2019 विश्व चैंपियनशिप में ऐतिहासिक रजत पदक जीतकर खेल पर अपना दबदबा बनाया था।

Related Articles

Back to top button