शादी के बाद ठीक नहीं हैं प्रियंका चोपड़ा की भाभी, पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द

प्रियंका चोपड़ा की भाभी की एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमें देखा जा सकता है कि शादी के बाद उन्हें एलर्जी का सामना करना पड़ रहा है.
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय बीते दिनों शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों की शादी की ढेर सारी वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. प्रियंका ने अपने भाई की इस शादी में ननद का पूरा फर्ज निभाया और अपनी भाभी का बेहद ही प्यार से स्वागत किया. इस बीच अब देसी गर्ल की भाभी की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें एलर्जी का सामना करना पड़ रहा है. चलिए जानते हैं आखिर शादी के बाद नीलम को क्या हो गया.
नीलम उपाध्याय को क्या हुआ?
दरअसल, शादी के कुछ दिन बाद प्रियंका चोपड़ा की भाभी नीलन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके शरीर पर एलर्जी (Neelam Upadhyay Allergy) दिख रही थी. इस पोस्ट को शेयर करते हुए नीलम ने बताया था कि उनके शरीर पर छाले पड़ गए. उन्होंने अपने कॉलरबो पर पड़े निशान दिखाए. इसके साथ कैप्शन में लिखा- ‘हल्दी लगाने के बाद जब मैं धूप में गई थीं, उसके बाद ऐसा हुआ. हालांकि मैंने इससे पहले पैच टेस्ट किया था और सब कुछ ठीक था.’ इसके साथ उन्होंने अपने फैंस से सवाल किया कि क्या इसे ठीक करने की कोई रेमेडी है.
कौन हैं प्रियंका चोपड़ा की भाभी?
बता दें, नीलम उपाध्याय साउथ एक्ट्रेस हैं और उन्होंने एक्शन, ए रियल हॉरर मूवी जैसी फिल्मों में काम किया है. नीलम को प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Siddharth Chopra) के साथ पहली बार साल 2019 में मुकेश अंबानी के गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में देखा गया था. इसके बाद दोनों ने पिछले साल अगस्त 2024 में सगाई की थी. वहीं, अब ये कपल शादी के बंधन में बंध गए है. वहीं, नीलम से पहले सिद्धार्थ की शादी इशिता कुमार के साथ होने वाली थी. हालांकि ये रिश्ता टूट गया था.