‘PM मोदी के विमान पर हो सकता है आतंकी हमला’, मुंबई के शख्स ने पुलिस को दी चेतावनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान पर आतंकी हमला हो सकता है. मुंबई पुलिस को आए एक कॉल के बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं हैं. दरअसल, मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में 11 फरवरी को एक कॉल आया था, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि पीएम मोदी के विमान पर आतंकवादी हमला हो सकता है. चूंकि, पीएम मोदी वर्तमान में विदेश यात्रा पर हैं, जिस वजह से पुलिस ने तुरंत सुरक्षा एंजेंसियों को कॉल की जानकारी दी और जांच शुरू कर दी. 

पुलिस ने जांच के आधार पर कॉल करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मुंबई के चेंबूर से पकड़ाया गया है. वह मानसिक बीमार है. हालांकि, मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हमले की आशंका को देखते हुए अलर्ट हो गईं हैं. 

जानें विमान की खासियत

जैसे अमेरिकी और रूसी राष्ट्रपति के विदेश यात्रा के लिए विशेष विमान होते हैं, ठीक वैसे ही अब भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति के लिए भी विशेष विमान है. इस खास विमान का नाम- एयरइंडिया वन है. 2020 से एयरइंडिया वन भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की सेवा में है. विमान के बाहर एक ओर हिंदी में भारत लिखा है तो दूसरी ओर इंडिया. विमान पर अशोक चक्र भी अंकित है. इस विमान का संचालन एयरफोर्स के पायलट्स ही करते हैं. 

बिना रुके अमेरिका से सीधा भारत आ सकता है विमान

एयर इंडिया वन का टैंक फुल हो गया तो ये बिना रुके अमेरिका से सीधा भारत भी आ सकता है. एक बार ईंधन भराने के बाद ये 17 घंटे तक उड़ सकता है. खास बात है कि आपात स्थितियों में हवा में ही ईंधन भी भरा जा सकता है. विमान का इंटीरियर भी बहुत खास है. विमान में कॉन्फ्रेंस रूम, वीवीवआईपी यात्रियों के लिए केबिन, मेडिकल सेंटर भी है. इसमें पीएम मोदी के अलावा, गणमान्य व्यक्तियों और कर्मचारियों के लिए सीटें भी हैं. 

हवा में उड़ते हुए किले की तरह है एयर इंडिया वन

विमान की सुंचार और सुरक्षा तकनीक खतरनाक है. विमान में ऐसे सिस्टम लगे हैं, जिसमें विमान को हमले से बचाने की ताकत है. विमान अपनी ओर आने वाली किसी भी मिसाइल की दिशा भी मोड़ सकते हैं. भारत का ये विमान मिसाइल सिस्टम से लैस हैं. इससे तुरंत आक्रमण भी किया जा सकता है. विमान हवा में होते हुए भी दुश्मन के विमान को जाम कर सकते हैं. आसान भाषा में कहा जाए तो ये विमान हवा में उड़ता हुआ एक खास मजबूत किला है. दुनिया के चुनिंदा राष्ट्राध्यक्षों के पास ही ऐसे विमान होते हैं.

Related Articles

Back to top button