Trending

चैंपियंस ट्रॉफी : मिचेल स्टार्क बाहर, ऑस्ट्रेलिया टीम में पांच बदलाव

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक या दो नहीं, बल्कि पांच बड़े झटके लगे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कुछ दिन पहले इस बात का ऐलान किया था कि चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में चार बदलाव होंगे, लेकिन आईसीसी की डेडलाइन से पहले फाइनल 15 में टीम ने पांच बदलाव किए हैं।

@cricketcomau

कप्तान पैट कमिंस के साथ-साथ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, ऑलराउंडर मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस पहले ही बाहर हो गए थे और अब फाइनल टीम की घोषणा होने से पहले टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम से पहले ही दो तेज गेंदबाज बाहर थे और अब ये उस तिकड़ी का तीसरा गेंदबाज भी बाहर है। निश्चित तौर पर टीम के लिए ये बड़ा झटका है। निजी कारणों से मिचेल स्टार्क ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हटने का फैसला किया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आठ टीमों के इस टूर्नामेंट के लिए बुधवार को 15 खिलाड़ियों की अपनी टीम की घोषणा की और स्टार्क की अनुपस्थिति पहले से ही चोट से परेशान चल रही कंगारू टीम के लिए एक और झटका है। बता दें, कप्तान पैट कमिंस एंकल इंजरी, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हिप इंजरी और ऑलराउंडर मिचेल मार्श बैक इंजरी से परेशान थे, जबकि इस महीने की शुरुआत में मार्कस स्टोइनिस ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।

ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान भी टीम को अब करना पड़ा है। वहीं, अब स्टार्क के टीम से हटने का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में पांच नए खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

सीन एबॉट, बेन ड्वार्शिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्पेंसर जॉनसन और तनवीर संघा को फाइनल फिफ्टीन में जगह मिली है। वहीं, कप्तानी स्टीव स्मिथ को सौंपी गई है।

ऑस्ट्रेलिया टीम (चैंपियंस ट्रॉफी) : स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नैथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जाम्पा।

ट्रैवलिंग रिजर्व: कूपर कोनोली

Related Articles

Back to top button