Trending

 7वें बैच का कमीशनिंग समारोह आयोजित 

लखनऊ: कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कमान अस्पताल, मध्य कमान, लखनऊ के बीएससी नर्सिंग छात्रों के 7वें बैच का कमीशनिंग समारोह 08 फरवरी 2025 को लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के ऑफिसर ट्रेनिंग कॉलेज ड्रिल स्क्वायर पर आयोजित किया गया। नर्सिंग कैडेट के रूप में चार साल के कठोर प्रशिक्षण के सफल समापन और सैन्य नर्सिंग सेवा में अधिकारियों के रूप में पेशेवर प्रवेश का कमीशनिंग समारोह एक प्रतीक है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नर्सिंग कैडेटों द्वारा गर्व, सम्मान और उपलब्धि की भावना से भरा मार्चिंग प्रदर्शन था।

इस अवसर पर मध्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ (सीओएस) लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, कमीशनिंग परेड के मुख्य अतिथि और समीक्षा अधिकारी थे। इस दौरान मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा साथ में मध्य कमान अस्पताल, लखनऊ के कमांडेंट मेजर जनरल जे देबनाथ द्वारा 40 नर्सिंग कैडेटों को सैन्य नर्सिंग सेवा में कमीशन प्रदान किया गया।

समारोह के दौरान मुख्यालय मध्य कमान की ब्रिगेडियर एमएनएस ब्रिगेडियर एलसम्मा जॉर्ज ने नव कमीशंड नर्सिंग अधिकारियों को शपथ दिलाई, जिसमें उन्होंने त्रि-सेवा मरीजों की देखभाल में करुणा, देखभाल और प्रतिबद्धता के मूल्यों को बनाए रखने और हवा, जमीन या समुद्र द्वारा जहां भी आदेश दिया जाए वहां जाने की प्रतिज्ञा की। कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रिंसिपल कर्नल वी सुगिरथा ने बैच की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला ।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नर्सिंग सेवा में अधिकारियों को लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा द्वारा सम्मानित किया गया। लेफ्टिनेंट अमृतांशी पांडे को सर्वश्रेष्ठ आउटगोइंग नर्सिंग कैडेट के साथ-साथ अकादमिक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ चुने जाने के लिए रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। अंतिम वर्ष की विश्वविद्यालय परीक्षा में प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल करने के लिए स्वर्ण पदक क्रमशः लेफ्टिनेंट अमला टीएस और लेफ्टिनेंट सूर्या बेनी को प्रदान किया गया। लेफ्टिनेंट रिया गौतम को सर्वश्रेष्ठ बेडसाइड नर्स के लिए रोलिंग ट्रॉफी मिली।

लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा ने नव कमीशंड नर्सिंग अधिकारियों को संबोधित किया और उनसे नर्सिंग पेशे के लोकाचार को अपनाने का आग्रह किया ताकि सैन्य नर्सिंग सेवा की विरासत को गर्व से आगे बढ़ाया जा सके। समारोह में वरिष्ठ अधिकारी, नागरिक संस्थानों के गणमान्य व्यक्ति और नव कमीशंड नर्सिंग अधिकारियों के माता-पिता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button