Trending

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में लौटेंगे विराट कोहली, उप-कप्तान शुभमन गिल ने साझा की अपडेट

इंडिया बनाम इंग्लैंड तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी को नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले से हुआ। इस मुकाबले की शुरुआत में फैंस का दिल उस समय टूटा जब उन्हें पता चला कि चोटिल होने की वजह से किंग कोहली मैच नहीं खेल रहे हैं।

साभार : गूगल

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि विराट कोहली के घुटने में दिक्कत है जिस वजह से वह मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह नागपुर वनडे में श्रेयस अय्यर को खेलने का मौका मिला। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा।

क्या इस मुकाबले से पहले विराट कोहली फिट हो पाएंगे। फैंस की जुबां पर यही सवाल है। इस सवाल का जवाब देते हुए भारत के उप-कप्तान शुभमन गिल का कहना है कि विराट कोहली की चोट को लेकर चिंता करने वाली कोई बात नहीं है और कहा है कि स्टार बल्लेबाज कटक में दूसरे वनडे के लिए टीम में वापस आ जाएगा।

उन्होंने कहा, “जब वह सुबह उठे तो उनके घुटने में सूजन थी। कल के अभ्यास सत्र तक वह ठीक थे। चिंता की कोई बात नहीं है। वह अगले मैच के लिए निश्चित रूप से फिट होंगे।”

विराट कोहली की जगह नागपुर वनडे में शुभमन गिल नंबर-3 पर उतरे थे और इस खिलाड़ी ने 87 रनों की शानदार पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। गिल को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। उन्होंने नंबर-3 पर खेलने को लेकर कहा, “मुझे लगता है कि मैं टेस्ट मैचों में तीसरे नंबर पर खेलता हूं, इसलिए यह बहुत बड़ा बदलाव नहीं था। लेकिन, निश्चित रूप से, स्थिति थोड़ी अलग है।

अगर आप तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और शुरुआती विकेट गिर जाते हैं, तो आपको स्थिति के अनुसार खेलना होगा। हालांकि, अगर सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी साझेदारी की है, तो आपको उस लय को आगे बढ़ाना होगा। यही मेरी सोच थी- स्थिति और जिस ओवर में मुझे आना था, उसके अनुसार बल्लेबाजी करना।”

Related Articles

Back to top button