बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में प्रचार में झोंकी ताकत, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लगाए ये बड़े आरोप

बीएस राय: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना प्रचार अभियान और तेज कर दिया है। इसी क्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी प्रचार अभियान में शामिल हो गए। उन्होंने दावा किया कि पांच फरवरी को होने वाले चुनाव में दिल्ली की जनता ‘आम आदमी पार्टी’ (आप) सरकार को सत्ता से बाहर कर देगी, क्योंकि पिछले दस सालों में लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखा गया है।
प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी जयशंकर ने जेएलएन स्टेडियम में दक्षिण भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का घोषणापत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है। उन्होंने घोषणा की कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, अटल कैंटीन और 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज समेत कई लाभ दिए जाएंगे।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कई विदेशी नेता भारत की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि विदेशी नेता उनसे मुफ्त राशन, गरीबों के लिए घर, उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी लेने के लिए सवाल पूछते हैं। जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत में जितने लोगों को घर दिए गए हैं, उनकी संख्या जापान की आबादी से भी ज्यादा है और जितने लोगों को एलपीजी सिलेंडर मिले हैं, उनकी संख्या जर्मनी की आबादी से भी ज्यादा है।
विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि उन्हें विदेशी नेताओं को यह बताने में संकोच होता है कि भारत की राजधानी दिल्ली में कई केंद्रीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना और आवास योजना को लागू नहीं किया है, जिससे दिल्ली के लोग कई सुविधाओं से वंचित हैं।
जयशंकर ने कहा कि राजधानी होने के नाते दिल्ली को देश में हो रहे बेहतरीन कामों का मॉडल बनना चाहिए था, लेकिन पिछले 10 सालों में यह पिछड़ गया है। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी 2015 से दिल्ली की सत्ता में है। उन्होंने दावा किया कि इस दौरान दिल्ली में कई बुनियादी सेवाओं की हालत खराब हुई है।
जनता के अधिकारों की बात करते हुए एस जयशंकर ने कहा कि पानी, बिजली, एलपीजी सिलेंडर, घर और स्वास्थ्य सेवाएं हर नागरिक का अधिकार है, लेकिन दिल्ली के लोगों को पिछले 10 सालों से इनसे वंचित रखा गया है। उन्होंने जनता से 5 फरवरी को वोट देकर यह तय करने का आह्वान किया कि उन्हें इस सरकार को दोबारा सत्ता में लाना है या नहीं।
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है और इसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस चुनाव में आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। बीजेपी आक्रामक तरीके से अपने अभियान को आगे बढ़ा रही है और इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को कड़ी चुनौती देने की तैयारी कर रही है।