एसए20 लीग : जीत के साथ डरबन सुपर जाइंट्स के अभियान का अंत
डरबन सुपर जाइंट्स ने एसए20 में अपने अभियान का अंत शनिवार को जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 11 रन की जीत के साथ किया।

इस हार के बाद जोबर्ग सुपर किंग्स अंक तालिका में चौथे स्थान पर रही और बुधवार को होने वाले एलिमिनेटर में तीसरे स्थान पर रहे सनराइजर्स ईस्टर्न केप से भिड़ेगी। सुपर जाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हेनरिक क्लासेन की 47 गेंद में छह छक्कों और तीन चौकों से नाबाद 76 रन की पारी से चार विकेट पर 173 रन बनाए।
क्लासेन इस लीग में एक हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने केन विलियमसन (22) के साथ 64 और वियान मुल्डर (नाबाद 30) के साथ 70 रन की अटूट साझेदारी भी की। जोबर्ग सुपर किंग्स ने जब 3.1 ओवर में एक विकेट पर 31 रन बनाए थे तब बारिश आई और खेल दोबारा शुरू होने पर टीम को 16 ओवर में 147 रन का लक्ष्य मिला।
मेजबान टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और डोनोवन फरेरा (30 गेंद में 51 रन) के अर्धशतक के बावजूद टीम नौ विकेट पर 135 रन ही बना सकी। नूर अहमद ने 25 रन देकर तीन जबकि ड्वेन प्रिटोरियस ने नौ रन देकर दो विकेट चटकाए।