विमान हादसे को लेकर ट्रंप ने जताई हैरानी, बोले-जब आसमान साफ था तो घटना कैसे हुई?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन विमान हादसे को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि आसमान साफ होने के बाद भी सैन्य हैलीकॉप्टर यात्री विमान की ओर कैसे और क्यों बढ़ता रहा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन विमान हादसे पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, ‘आसमान साफ होने के बाद भी ये हादसा कैसे हो गया? हेलीकॉप्टर, विमान की ओर कैसे बढ़ता चला गया. वह दाएं बाएं, ऊपर या नीचे क्यों नहीं मुड़ा? यह हादसा रोका जा सकता था.’ आपको बता दें कि अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में व्हाइट हाउस से तीन किलोमीटर दूर कनाडा एयरलाइन के विमान और सैन्य हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर हो गई. यह विमान अमेरिकी शहर कंसास सिटी से वाशिंगटन की ओर आ रहा था. हादसे के बाद विमान पोटोमैक नदी में जा गिरा. बताया जा रहा है कि इस हादसे में विमान में सवार सभी 67 यात्रियों की मौत हो चुकी है. अब तक 18 शव नदी से बाहर निकाले गए हैं.
ट्रंप ने हादसे को लेकर खड़े किए सवाल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस समय यह हादसा हुआ, ट्रंप उस समय व्हाइट हाउस में मौजूद थे. व्हाइट हाउस से एयरपोर्ट के बीच की दूरी तीन किलोमीटर के आसपास है. विमान की ओर अचानक सैन्य हेलीकॉप्टर के आने पर सवाल उठ रहे हैं. ट्रंप के अनुसार, आसमान साफ था. इसके बाद यह हादसा कैसे हो गया. विमान से जिस हेलीकॉप्टर की टक्कर हुई, वह अमेरिकी सेना का हेलीकॉप्टर ब्लैकहॉक (H-60) था.
रोनाल्ड रिगन एयरपोर्ट पर उतरने वाला था विमान
बताया जा रहा है कि रोनाल्ड रिगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट यह विमान उतरने वाला था. इस दौरान लैंडिंग से ठीक पहले यह हादसा हो गया. हादसे के बाद रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लागू कर दी गई है. संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब हुई घटना की जांच हो रही है.