Trending

रणजी ट्रॉफी : रोहित, यशस्वी व श्रेयस के बिना खेलेगी मुंबई

मेघालय के खिलाफ गुरुवार से खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में मुंबई टीम रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर के बिना उतरेगी

साभार : गूगल

जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ इन बल्लेबाजों ने खेला था, लेकिन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को देखते हुए इन खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया गया है। रोहित, जायसवाल और अय्यर एलीट ग्रुप ए के छठे दौर के मैच में जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेले थे, जिसमें मुंबई को 5 विकेट से हार मिली।

रणजी में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल का बल्ला खामोश रहा और श्रेयस अय्यर कमाल दिखाने में विफल रहे। हालांकि, अब इनसे उम्मीद है कि ये तीनों वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करें। शार्दुल ठाकुर ने जरूर 51 और 119 रन की पारियां खेलीं।

मुंबई को क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने के लिए अब मेघालय को बड़े अंतर से हराने के अलावा बाकी मैचों में भी अनुकूल नतीजों की उम्मीद करनी होगी। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने माना है कि टीम के नॉकआउट में पहुंचने का एक पर्सेंट चांस है, लेकिन वे उम्मीद कायम रखेंगे।

रोहित, जायसवाल और अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ छह, नौ और 12 फरवरी को होने वाले वनडे और चैम्पियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा हैं। मुंबई क्रिकेट संघ के एक सूत्र ने तीनों के अगला मैच नहीं खेलने की पुष्टि की।

एक समाचार एजेंसी को सूत्र ने श्रेयस अय्यर के बारे में कहा, ‘‘वह भारतीय टीम से जुड़ेंगे।’’ भारतीय टीम फिलहाल पांच मैचों की टी20 सीरीज में व्यस्त है और 2-0 से आगे है और अय्यर आगामी वनडे मैचों की तैयारी के लिए अपने साथियों के साथ जुड़ेंगे।

ऐसे में वे आखिरी लीग मैच का हिस्सा नहीं होंगे। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम अपने सीनियर खिलाड़ियों के बिना उतरेगी।

Related Articles

Back to top button