Trending

अर्शदीप सिंह ने जीता टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आईसीसी पुरुष टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 अवॉर्ड जीता है। इस अवॉर्ड की रेस में कुल चार प्लेयर थे।

@BCCI

25 वर्षीय अर्शदीप ने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बैटर ट्रैविस हेड और जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा को पछाड़कर अवॉर्ड अपने नाम किया। 2022 में डेब्यू करने वाले अर्शदीप को पहली बार यह अवॉर्ड मिला है।

भारतीय गेंदबाज ने पिछले साल दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने लगातार मैचों में छाप छोड़ी। अर्शदीप ने 2024 में 18 टी20 मैचों में 36 विकेट चटकाए। वह सबसे छोटे फॉर्मेट भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

सिर्फ चार खिलाड़ियों ने कैलेंडर वर्ष में अर्शदीप से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लिए। उनसे आगे सऊदी अरब के उस्मान नजीब (38), श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (38), यूएई के जुनैद सिद्दीकी (40) और हॉन्ग कॉन्ग के एहसान खान (46) रहे।

अर्शदीप ने 15.31 की औसत से विकेट लिए। उन्होंने पावरप्ले और डेथ ओवरों में ज्यादातर गेंदबाजी करने के बावजूद साल का अंत 7.49 के इकॉनमी रेट पर किया। उनका स्ट्राइक रेट 10.80 का रहा।

उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने टूर्मामेंट में संयुक्त रूप से सबसे अधिक 17 विकेट लिए और भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। भारत ने 11 साल का आईसीसी खिताबी सूखा समाप्त किया था।

उन्होंने सबसे शानदार बॉलिंग टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण में अमेरिका के खिलाफ की। उन्होंने चार ओवरों में 9 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। यह उनका टी20 इंटरनेशनल करियर में बेस्ट बॉलिंग फिगर है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी प्रभावी गेंदबाजी की थी।

अर्शदीप ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खिताबी मुकाबले में चार ओवर के स्पेल में महज 20 रन खर्च किए और दो अहम विकेट चटकाए। अर्शदीप को मेंस टी20 ऑफ द ईयर 2024 टीम में भी चुना गया है।

Related Articles

Back to top button