‘उड़ने की आशा’ में सचिन सिखाएगा दिलीप को सबक, सचिन और सेली के बीच बढ़ेंगी गलतफहमी

स्टार प्लस का शो ‘उड़ने की आशा’ में रोजाना नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है. शो में फैंस को उनकी कहानी और किरदार काफी ज्यादा पसंद आ रहे है.
शो ‘उड़ने की आशा’ इन दिनों टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर बना हुआ है. शो में सचिन और सेली के शादी के बाद की जिंदगी को दिखाया जा रहा है. जिसमें दोनों अपनी जिंदगी में आई हुई मुश्किलों को काफी समझदारी से निपटते हैं. जिसकी वजह से शो टीआरपी लिस्ट में अपनी पकड़ बनाए हुए नजर आ रहा है. फैंस को सचिन और सेली की जोड़ी काफी ज्यादा पसंद आ रही है. सचिन और सेली ने अपनी कहानी से कई पुराने शोज को पीछे छोड़ दिया है. आइए आपको बताते है कि आज 23 जनवरी के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.
अनीश की कार सीज करेगा चिट्टी
शो में सचिन अपनी दादी को फोटो भेजता है. जिसके बाद दादी उसे कहती है कि गांव में एक फोटो खींची थी. जिसे फ्रेम करके भेज दे. जिसके बाद रेणु मना कर देती है वहीं परेश उसे समझाती है. वहीं अनीश वो पैसे अस्पताल में दे देता है. जिसके बाद चिट्टी उसकी कार सीज करने के लिए जाता है.
दिलीप उठाएगा अनीश पर हाथ
जिसके बाद अनीश चिट्टी पर हाथ उठा देता है. जिसके बाद रेणुका की फोटो देखकर फोटो वाले को याद आता है कि उनका किसी ने पर्स चोरी किया था. जिसके बाद सचिन देखता है कि दिलीप अभी भी चिट्टी के साथ काम कर रहा है. जिसके बाद दिलीप अनीश पर हाथ उठा देता है.
सचिन सिखाएगा दिलीप को सबक
वहीं सचिन अनीश को चिट्टी से बचा लेता है. वहीं दिलीप सचिन से कहता है कि अगर आप नहीं रूके तो वो भूल जाएगा कि आप उसके जीजा है. वहीं वो उसकी कॉलर पकड़ लेता है. जिसके बाद सचिन उसका हाथ मरोड़ देता है. वहीं अनीश कहता है कि वो सेली का भाई है. उसे छोड़ दे. जिसके बाद सचिन उसे छोड़ देता है. वहीं दिलीप ये सुनकर डर जाता है कि उसका हाथ फ्रैक्चर हुआ है. जिसके बाद दिलीप सेली से सच छुपाता है. वहीं अब देखना ये है कि क्या सचिन और अनीश सेली को सच बताएंगे कि नहीं.