वीजा पाने में 400 दिनों का इंतजार सही नहीं… जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री से जताई आपत्ति

अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण करते ही ताबड़तोड़ फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. उन्होंने देश में मौजूद अवैध नागरिको पर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. यहां पर उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि नई दिल्ली अमेरिका समेत विदेशों में अवैध रूप से  रह रहे भारतीय नागरिकों की वापसी को लेकर तैयार है. इस मुद्दे पर विदेश मंत्री ने  अपना रुख साफ कर दिया है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबिया को साफ तौर यह जानकारी दे दी गई है. 

अवैध प्रवास का किया विरोध

इस दौरान एस जयशंकर ने वाशिंगटन डीसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि भारत अवैध प्रवास का दृढ़ता से विरोध करने वाला है. यह प्रतिष्ठा के लिहाज से बेहतर नहीं है. इससे कई अवैध गतिविधियां भी होती हैं. विदेश मंत्री ने अमेरिकी वीजा को लेकर हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह रिश्तों को लेकर अच्छा नहीं है. 

हमारे हालात बिल्कुल स्पष्ट हैं: एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर के अनुसार, ‘हमने हमेशा से यह विचार व्यक्त किया है कि अगर हमारे कोई नागरिक हैं जो यहां कानूनी रूप से नहीं हैं. अगर हमें यह मालूम है कि वे हमारे यहां से ही हैं तो हम हमेशा भारत में उनकी वैध वापसी को लेकर तत्पर हैं. ऐसे में यह अमेरिका के लिए एक अद्वितीय हालात नहीं है.’ उन्होंने ​कहा कि हम इसे लेकर काफी सैद्धांतिक हैं. हमारे हालात बिल्कुल स्पष्ट हैं. 

रिश्तों के लिए बेहतर नहीं: वीजा पर बोले जयशंकर

एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो से जोर देते हुए कहा कि अमेरिकी वीजा के मिलने में लंबा इंतजार सही नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मैंने रुबियो से कहा कि अगर वीजा प्राप्त करने में 400 दिनों का इंतजार करना पड़ रहा है, तो उन्हें नहीं लगता कि इन रिश्तों को लाभ होने वाला है. ऐसे में उन्हें लगता है कि इस बिंदु पर भी ध्यान दिया जाएगा.’

Related Articles

Back to top button