Trending

लखनऊ गोल्फ लीग : 9 फरवरी से शुरू होगा रोमांचक तीसरा संस्करण

लखनऊ। नवाबों के शहर में गोल्फ का रोमांच फिर से लौट आया है, जहां लखनऊ गोल्फ लीग -2025 में 12 बेहतरीन टीमें खिताबी जंग के लिए तैयार हैं। गत विजेता स्पीड चार्जर्स सहित अन्य प्रतिभागी टीमें 9 फरवरी से 2 मार्च तक लखनऊ गोल्फ क्लब में अपने खेल का दमखम दिखाएंगी। लीग की शुरुआत आज हुए मेगा प्लेयर ऑक्शन से हुई, जिसमें टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चुना।

स्पीड चार्जर्स खिताब बचाने को तैयार, 12 टीमों में होगी जोरदार टक्कर

लखनऊ गोल्फ क्लब के सचिव रजनीश सेठी ने प्रेस वार्ता में बताया कि हर टीम में कुल 14 खिलाड़ी होंगे, जिनमें 5 रिटेन खिलाड़ी शामिल हैं। 12 टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया जाएगा, और प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन लीग फेज में 5-5 मैच खेलेगी। ग्रुप की शीर्ष दो टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी।

लीग के तीसरे संस्करण की विजेता को 5 लाख रुपये, उपविजेता को 3 लाख रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 2 लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्लेऑफ में एक क्वालीफायर, दो एलिमिनेटर और एक फाइनल मुकाबला होगा। क्वालीफायर में दोनों ग्रुप की टॉप टीमें आमने-सामने होंगी, और विजेता सीधे फाइनल में पहुंचेगी। एलिमिनेटर-1 में दोनों ग्रुप की दूसरी स्थान पर रहने वाली टीमें भिड़ेंगी, और इसकी विजेता एलिमिनेटर-2 में क्वालीफायर की हारी हुई टीम से भिड़ेगी। इस मैच की विजेता फाइनल में जगह बनाएगी।

लखनऊ गोल्फ क्लब के कप्तान आरएस नंदा ने बताया कि ऑक्शन में 117 खिलाड़ियों के पूल में से 108 खिलाड़ियों का चयन किया गया। प्रत्येक टीम को बोली के लिए 6 लाख अंक आवंटित किए गए हैं, जबकि हर खिलाड़ी का आधार मूल्य 20,000 अंक निर्धारित किया गया है।

लखनऊ गोल्फ लीग 2025 के आयोजन और संचालन की जिम्मेदारी भारत के 17 बार अंतरराष्ट्रीय गोल्फ खिलाड़ी रह चुके ब्रैंडन डिसूजा संभाल रहे हैं।

प्रतिभागी टीमें: अमेजिंग ओरिजिंस, रामस्वरूप टाइगर्स, जीएस एक्सप्रेस, पार सीकर्स, इकाना टाइटंस, दबंग डेयरडेविल्स, स्पीड चार्जर्स, फेयरवे टाइगर्स, लीजेंड्स, मुल्लिगैटर्स, प्राइम हेल्थ सिटी, शेखर हिंद वारियर्स।

Related Articles

Back to top button