Trending

भारत-इंग्लैंड टी-20 सीरीज कल से, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

कल से कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी? इसको लेकर हर कोई एक्साइटेड है।

साभार : गूगल

भारतीय प्लेइंग इलेवन की बात करें तो ओपनर्स फिक्स हैं। संजू सैमसन के साथ पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा करने वाले हैं। वहीं, नंबर तीन पर तिलक वर्मा खेलेंगे। उन्होंने पिछले कुछ मैचों में दो शतक जड़े हैं। सूर्यकुमार यादव कप्तान हैं और वे नंबर चार पर खेलेंगे। नंबर पांच पर आपको हार्दिक पांड्या नजर आएंगे और नंबर 6 पर रिंकू सिंह फिनिशर के तौर पर खेलेंगे।

वहीं, अगर गेंदबाजी विभाग की बात करें तो ऑलराउंडर अक्षर पटेल बैटिंग क्रम में नंबर सात पर दिखेंगे और 8वें नंबर पर अर्शदीप सिंह नजर आएंगे।

9वें नंबर पर मोहम्मद शमी लौट रहे है, जबकि 10 नंबर पर हर्षित राणा को मौका मिलने की पूरी उम्मीद है। 11वें नंबर पर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती खेलने वाले हैं। उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट में फॉर्म दमदार रही है।

इंग्लैंड की टीम की बात करें तो जोस बटलर कप्तानी करेंगे, लेकिन विकेटकीपर फिल साल्ट होंगे। दोनों ओपन करते नजर आएंगे। 3 पर हैरी ब्रूक, 4 पर जेमी स्मिथ, 5 पर जैकब बेथेल, 6 पर लियाम लिविंगस्टोन के खेलने के उम्मीद है। गेंदबाजी में आदिल रशीद और रेहान अहमद दो स्पिनर होंगे, जबकि पेसर ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड हो सकते हैं

भारत संभावित प्लेइंग इलेवन : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती

इंग्लैंड संभावित प्लेइंग इलेवन : जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेट कीपर), हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और रेहान अहमद

Related Articles

Back to top button