Trending
डब्ल्यूपीएल : चोटिल सोफी मोलिनू की जगह चार्ली डीन टीम में
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने महिला प्रीमियर लीग के लिए चोटिल सोफी मोलिनू की जगह गुरुवार को इंग्लैंड की आल राउंडर चार्ली डीन को शामिल किया। फ्रेंचाइजी ने कहा कि मोलिनू घुटने की चोट के चलते डब्ल्यूपीएल के तीसरे चरण में नहीं खेल पाएंगी।

डीन इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट और 39 वनडे के अलावा 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं। वह 30 लाख रुपये में आरसीबी से जुड़ेंगी।
ऑस्ट्रेलिया की मोलिनू इससे पहले घुटने की चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी महिला चैंपियनशिप वनडे श्रृंखला से बाहर हो गई थीं। गत विजेता आरसीबी ने पिछले चरण के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराया था।