‘मैंने दूसरा बच्चा डिलीवर किया…’, शादी के 6 महीने बाद सोनाक्षी सिन्हा ने दी गुड न्यूज

 सोनाक्षी सिन्हा की प्रेग्नेंसी को लेकर भी कई तरह की खबरें सामने आती रहती हैं. वहीं अब हसीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कहा कि उन्होंने अपना दूसरा बच्चा डिलीवर किया है.

 बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने पिछला साल जून में जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) संग शादी की थी. इसके बाद से ही एक्ट्रेस लगातार लाइणलाइट में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं और पति के साथ ढेर सारी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इस बीच एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर भी कई तरह की खबरें सामने आई हैं. वहीं अब हसीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कहा कि उन्होंने अपना दूसरा बच्चा डिलीवर किया है. चलिए जानतें हैं, क्या है पोस्ट की सच्चाई.

‘मैंने दूसरा बच्चा डिलीवर किया…’

दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपनी डिलीवरी को लेकर बात की है. एक्ट्रेस ने लिखा- ‘अभी मैंने सेकंड बेबी डिलीवर किया’. ये पढ़कर आपको भी जरूर झटका लगा होगा. लेकिन सच्चाई ये है कि एक्ट्रेस ने ये कैप्शन अपने नए बिजनेस वेंचर की शुरुआत के लिए लिखा. सोनाक्षी ने अपने नेल ब्रांड ‘सोईजी’ के बाद मदर केयर ब्रांड ‘ईजी मॉम’ की शुरुआत की है. इसलिए एक्ट्रेस ने कैप्शन में इसे अपना दूसरा बेबी बताया है.हालांकि एक्ट्रेस का ये पोस्ट देख कुछ यूजर्स चुटकी लेने लग गए. 

लोग पूछ रहे ऐसे सवाल

एक्ट्रेस का ये पोस्ट देखकर कुछ यूजर्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने पूछा- ‘अभी-अभी दूसरा हुआ, पहला बच्चा कब हुआ था?’ दूसरे ने पूछा- ‘क्या ये प्रेग्नेंट हैं. वहीं तीसरे ने एक्ट्रेस से वाल कि कि वो असल में मां कब बन रही हैं. बता दें, सोनाक्षी और जहीर की शादी को लगभग 7 महीने पूरे होने वाले हैं, लेकिन अभी तक इस कपल का  हनीमून पीरियड खत्म नहीं हुआ है और ये आए दिन अपनी घूमने की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

Related Articles

Back to top button