लिमिटेड ओवर से क्रिकेटर ऋषि धवन का संन्यास
बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया कई खिलाड़ियों के करियर पर सवालिया खड़ा हो गया है। लेकिन इस बीच टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि ये खिलाड़ी आईपीएल में लगातार ताबड़तोड़ परफॉर्म करते नजर आते हैं, उन्होंने पंजाब के लिए 10 साल तक अपना योगदान दिया।

उन्होंने लिखा, “मैं भारी मन से भारतीय क्रिकेट लिमिटेड ओवर से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं। हालांकि मुझे इसका अफसोस नहीं है। यह एक ऐसा खेल है जिसने पिछले 20 वर्षों से मेरे जीवन को परिभाषित किया है। इस खेल ने मुझे अपार खुशी और अनगिनत यादें दी हैं जो हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहेंगी।”
https://www.instagram.com/rishidhawan19/p/DEcm34YTcvN/?hl=en&img_index=1
उन्होंने लिखा, “मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा मुझे दिए गए मौकों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं। “एक साधारण शुरुआत से लेकर सबसे बड़े मंचों पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान रहा है। क्रिकेट मेरा जुनून रहा है।”
उन्होंने 134 लिस्ट ए मैचों में 29.74 की औसत से 186 विकेट लिए और 38.23 की औसत से 2906 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी है।
135 टी20 में उन्होंने 26.44 की औसत और 7.06 की इकॉनमी रेट से 118 विकेट लिए और 121.33 की स्ट्राइक रेट से 1740 रन बनाए। भारत के लिए ऋषि ने कुल 3 वनडे और 1 टी20 खेला है। इस दौरान उन्होंने 1 और 1 विकेट लिए हैं।