Trending

तीन दिन में सिडनी टेस्ट खत्म, ऑस्ट्रेलिया में फंस गई टीम इंडिया, वापसी की टिकटों की तलाश जारी

सिडनी टेस्ट तीन दिन में खत्म होने की वजह से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में ही फंस गई है। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का अंत 7 जनवरी को होना था और पूरी टीम को 8 तारीख को घर वापसी की उड़ान भरनी थी। अब मैच दो दिन पहले खत्म होने की वजह से टीम ऑस्ट्रेलिया में ही रुकी हुई है।

साभार : गूगल

बीसीसीआई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की वापसी के टिकट का इंतजाम कर रहा है, जैसे ही टिकट मिलेगी तो खिलाड़ी घर आ सकेंगे। बता दें, 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 1-3 से हारी। 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया खिताब जीतने में सफल रही है।

रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया घर वापसी के लिए टिकटों की तलाश कर रही है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों और मैनेजमेंट के साथ मीडिया और फैंस को भी भारत लौटने की जल्दी होगी। घटनाक्रम से जुड़े सूत्र ने बताया, “लॉजिस्टिक्स मैनेजर टीम के लिए इस पर काम कर रहा है और जैसे ही टिकट उपलब्ध होंगे, डिपार्चर शुरू हो जाएगा।”

Related Articles

Back to top button