लखनऊ : लेनदेन को लेकर हिस्ट्रीशीटर ने युवक को मारी गोली

लखनऊ। मानकनगर थाना क्षेत्र के सिंगारनगर इलाके में मंगलवार दोपहर को एक हिस्ट्रीशीटर ने एक युवक को गोली मार दी। गोली उसके कंधे में जा लगी। सरेराह हुई फायरिंग से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस की जांच में प्रथमदृष्टया जांच में पाया गया कि लेनदेन को लेकर युवक को गोली मारी गई है। फरार आरोपी की तलाश में एक टीम दबिश दे रही है।

थाना प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि भोलाखेड़ा निवासी 35 वर्षीय सौजन्य त्रिपाठी को लतित सोनकर नाम के युवक ने मिलने के लिए बुलाया था। सौजन्य आलमबाग इंटर कॉलेज के पास मिलने के लिए पहुंचा तो युवक ने बातचीत के दौरान गोली मार दी। गोली उसके कंधे में लगी और वह सड़क पर ही गिर पड़ा। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्प्ताल में भर्ती कराया।

डीसीपी ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर हीवेट रोड निवासी ललित सोनकर ने सौजन्य को गोली मारी है। आरोपी अमीनाबाद कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ जनवरी महीने में धमकाने का मुकदमा दर्ज हुआ था।

Related Articles

Back to top button