अमेरिका के लॉस एंजेलिस में टला बड़ा विमान हादसा, उड़ान के दौरान आमने-सामने आ गए दो प्लेन, सामने आया वीडियो

दिसंबर के आखिरी सप्ताह में हुए दो बड़े विमान हादसों ने दुनियाभर में हवाई सफर करने वालों के लिए चिंता पैदा कर दी. इसी बीच अमेरिका में भी एक विमान हादसा टल गया. दरअसल, अमेरिका के लॉस एंजेलिस में उड़ाने के दौरान रनवे पर दो विमान आमने-सामने आ गए. लेकिन एटीसी यानी एयर ट्रैफिक कंट्रोल की सतर्कता का चलते ये हादसा टल गया. इस घटना के एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
विमान में सवार थे खिलाड़ी
ये घटना उस समय की है जब एयरपोर्ट पर एक विमान टेक ऑफ के लिए दौड़ रहा था, तभी उसके सामने दूसरा विमान आ गया. जैसे ही दोनों विमान एक दूसरे का पास आए अधिकारियों के होश उड़ गए. लेकिन एटीसी ने मामला संभाल लिया और हादसा टल गया. ये घटना शुक्रवार शाम 4:20 बजे की बताई जा रही है. जब एम्ब्रेयर ई135 चार्टर जेट वॉशिंगटन से गोंजागा यूनिवर्सिटी की पुरुष बास्केटबॉल टीम के साथ लैंड हूआ.
ATC ने ऐसा टाला हादसा
उसके बाद विमान एयरपोर्ट के गेट के पास पार्क होने जा रहा था. इसी दौरान डेल्टा एयरलाइन का एक कमर्शियल विमान दूसरे रनवे से टेक ऑफ करने वाला था. दोनों विमान टकरा न जाएं, इसके लिए एटीसी ने खिलाड़ियों के लेकर आए चार्टर विमान को तुरंत रुकने के लिए कहा. इस दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से आवाज आई- स्टॉप, स्टॉप, स्टॉप.
FAA ने दिए जांच के आदेश
इस घटना के बाद अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने जांच के आदेश दिए हैं. एजेंसी ने एक बयान में कहा है कि, लाइम एयर की फ्लाइट 563 लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट से टेकऑफ कर रही थी. जैसे ही विमान रनवे को पार करने जा रहा था तभी बास्केटबॉल टीम को लेकर निजी विमान भी लैंड करने वाला था. इस दौरान दोनों विमान एक दूसरे के काफी नजदीक आ गए. हालात को देखते हुए एटीसी ने तुरंत की विमान को तुरंत रुकने को कहा. जिससे दोनों विमानों की टक्कर बच गई. उसके बाद दूसरे विमान को रनवे पर जाने की इजाजत दी गई.



