पंजाब में सड़क व रेल मार्ग ठप, किसानाें की अपील पर बंद का असर

चंडीगढ़। पंजाब में किसान व अन्य संगठनों के आह्वान पर सोमवार सुब राज्य व्यापी बंद शुरू हो गया है। राज्य के कई जिलों में बंद का काफी असर देखने को मिल रहा है। किसान फसलों प एमएसपी की गारंटी कानून समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। किसान संगठनों द्वारा अमृतसर-दिल्ली और जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर धरना शुरू कर दिया गया है।

चंडीगढ़-दिल्ली मार्ग पर पंजाब के डेराबस्सी तथा हरियाणा के अंबाला से ही वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया है। पंजाब रोडवेज कर्मचारी संघ ने भी किसानों का समर्थन करने का ऐलान करते हुए आज बसें बंद कर दी हैं। पटियाला, बठिंडा, संगरूर, जालंधर व लुधियाना आदि शहरों से सरकारी बसें बस अड्डों से बाहर नहीं निकली। जिस कारण दैनिक यात्री परेशान हो रहे हैं।

पंजाब में कई स्थानों पर किसानों के रेलवे ट्रैक पर बैठने की भी खबर है। जिसके चलते राज्य में 52 ट्रेन रद्द की गई हैं, जबकि 22 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। लुधियाना रेलवे स्टेशन पर पहुंचे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्हें मजबूरन वापस लौटना पड़ा। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ समेत राज्य की सभी यूनिवर्सिटी ने आज होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

Related Articles

Back to top button