बॉक्सिंग डे टेस्ट Day 3 : भारतीय टीम के 358 रन, नीतीश रेड्डी ने खेली शतकीय पारी
ऑस्ट्रेलिया टीम और भारतीय टीम के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा चौथा टेस्ट रोमांचक स्थिति में आ गया है। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 9 विकेट खोकर 358 रन बनाए थे। नीतीश रेड्डी (105) और मोहम्मद सिराज (2) नाबाद हैं।

पहली पारी के आधार पर टीम अभी 116 रन पीछे है। एक समय ऐसा लग रहा था कि वह फॉलोऑन नहीं बचा पाएंगे, लेकिन रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने कमाल कर दिखाया। तीसरे दिन भारतीय टीम ने 164/5 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था। ऋषभ पंत (28) और रविंद्र जडेजा (17) जल्दी पवेलियन लौट गए।
इसके बाद रेड्डी और सुंदर के बीच 285 गेंदों में 127 रन की साझेदारी हुई। रेड्डी ने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। वहीं, सुंदर के बल्ले से उनके टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक निकला। दोनों की पारियों के कारण ही भारतीय टीम फॉलोऑन बचा पाई। पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 3-3 विकेट झटके।
नंबर-8 पर बल्लेबाजी करने आए रेड्डी ने 171 गेंदों का सामना करते हुए अपना पहला शतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए रेड्डी नंबर-8 पर शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने। उनके बल्ले से 10 चौके और 1 छक्का निकला। वह 176 गेंदों का सामना कर चुके हैं और अभी नाबाद हैं। भारतीय टीम के शीर्षक्रम में यशस्वी जायसवाल (82) को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया था।



