Trending

मेलबर्न में दूसरे दिन 300 से अधिक रन, 20 साल बाद बना ये खास रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए हैं।

साभार : गूगल

ऑस्ट्रेलिया से स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली। वहीं भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 और रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट झटके। भारत ने अपनी पारी में 5 विकेट गंवा दिए हैं और एक बार फिर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। वहीं मेलबर्न में जारी टेस्ट मैच में लगातार दूसरे दिन 300 से अधिक रन बने, जोकि 20 साल बाद हुआ है।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पहली बार मैच के शुरुआती दो दिन 300 से अधिक स्कोर 1910/11 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैच के दौरान बने थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1924/25 में हुए मैच के दौरान ऐसा हुआ।

फिर करीब 78 साल बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 2003/04 सीरीज में ये कारनामा हुआ था। इसके बाद अब 20 साल बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मैच के शुरुआती दो दिन में 300 से अधिक रन बने हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को कल के छह विकेट पर 311 रन से आगे खेलना शुरु किया और उसकी पहली पारी 474 के स्कोर पर खत्म हो गई। इसके बाद भारत ने चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के आखिरी सत्र में भारत के 164 के स्कोर पर पांच विकेट गिरा कर टीम इंडिया का संकट बढ़ा दिया हैं।

दिन का खेल समाप्त होने के समय ऋषभ पंत (नाबाद छह) और रवींद्र जडेजा (नाबाद चार) रन बनाकर क्रीज पर थे। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 163 रन बटोरे और फिर भारत ने पांच विकेट खोकर 164 रन बनाए। इस तरह दोनो टीमों ने मिलकर खेल के दूसरे दिन 327 रन बटोरे।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (पहले दो दिन के खेल में 300+ रन)

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका 1910/11

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड 1924/25

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत 2003/04

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत 2024/25

Related Articles

Back to top button