पीकेएल 11 एकतरफा जीत से यूपी योद्धाज सेमीफाइनल में, अब हरियाणा से टक्कर
पुणे। यूपी योद्धाज ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के एलिमिनेटर-1 मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को 46-18 के अंतर से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पहले सेमीफाइनल में उसका सामना हरियाणा स्टीलर्स से होगा जबकि दो बार के चैंपियन जयपुर को घर वापसी करनी होगी।
लगातार 10 मैचों से अजेय यूपी जीत में भवानी राजपूत (12), गगन गौड़ा (5), हितेश (6), महेंद्र (4) और सुमित (5) का योगदान रहा जबकि जयपुर के लिए रेजा मीरबघेरी (5) ही सबसे चमकदार सितारे रहे। यूपी ने रेड में 12 के मुकाबले 18 और डिफेंस में 5 के मुकाबले 18 अंक ले वर्चस्व कायम किया।
बररहाल, शानदार रेडिंग कर रहे भवानी और डिफेंस में मुस्तैद आशू, भरत और हितेश के दम पर यूपी योद्धाज ने सात मिनट में ही जयपुर को आलआउट कर 9-3 की लीड ले ली। शुरुआती 10 मिनट में यूपी के डिफेंस ने अर्जुन को नहीं चलने दिया। वह 4.30 मिनट बाहर रहे औऱ तीन में से दो रेड में लपके गए। दूसरी ओर, भवानी ने 6 रेड से पांच अंक उठा लिए।
ब्रेक के बाद जयपुर ने रेड खाता खोल स्कोर 5-13 कर दिया। इसी बीच धरनीधरन ने लगातार दूसरा अंक ले लिया लेकिन गगन ने मल्टीप्वाइंटर के साथ फासला बढ़ा दिया। आज अंकुश भी नहीं चल रहे थे। भवानी ने अगली रेड पर उनका भी शिकार कर स्कोर 17-6 कर दिया। फिर यूपी के डिफेंस ने तीसरी बार अर्जुन का शिकार कर मुश्किल बढ़ा दी।
इसके बाद सुपर टैकल सिचुएशन में भवानी ने एक और शिकार किया और फिर यूपी ने दूसरा आलआउट लेते हुए 22-7 की लीड ले ली और फिर 23-8 के स्कोर पर पाला बदला। हाफटाइम के बाद जयपुर ने चार बदलाव किए। इस बीच सुरजीत ने गगन को डैश कर डिफेंस में जयपुर का खाता खोला। इसके बाद भवानी ने मल्टीप्वाइंटर के साथ स्कोर 26-9 कर दिया।
जल्द ही जयपुर के लिए सुपर टैकल आन हो गया था। डू ओर डाई रेड पर भवानी आए और यूपी को आलआउट की कगार पर ला दिया और फिर इसे अंजाम दे 32-10 की लीड ले ली। इसी बीच भवानी ने सुपर-10 पूरा किया। आलइन के कुछ मिनट अंदर ही यूपी ने फिर से जयपुर के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। 10 मिनट बचे थे औऱ यूपी 37-11 से आगे थे।
ब्रेक के बाद रेजा ने भवानी को सुपर टैकल कर जयपुर को दो अंक दिलाए। इस बीच रेजा के खिलाफ फाउल पर आशू को दो मिनट के लिए बाहर किया गया। औऱ फिर यूपी ने चौथा आलआउट ले 42-13 की लीड ले ली। अंतिम मिनट में जयपुर ने यूपी को सुपर टैकल सिचुएशन में डाला लेकिन यूपी ने इसके भी दो अंक उठाकर तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह बना ली।