बॉक्सिंग-डे टेस्ट Day 1 : ऑस्ट्रेलिया के 311 रन, बुमराह ने झटके 3 विकेट
भारतीय टीम के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हो रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 6 विकेट पर 311 रन बनाया है। ऑस्ट्रेलिया से सैम कोंस्टास (60), उस्मान ख्वाजा (57), मार्नस लाबुशेन (72) और स्टीव स्मिथ (68) ने अर्धशतक लगाए।
भारत से जसप्रीत बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 3 विकेट झटके। अपनी डेब्यू पारी में कोंस्टास ने 65 गेंद में 60 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए।
इस युवा बल्लेबाज को रविंद्र जडेजा ने आउट किया। 19 वर्ष और 85 दिन की उम्र में कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट अर्धशतक बनाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ इयान क्रेग हैं, जिन्होंने 17 साल और 240 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था।
इस सीरीज में अपनी फॉर्म तलाश रहे ख्वाजा ने 121 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 27वां और भारत के खिलाफ चौथा अर्धशतक लगाया। यह मौजूदा सीरीज में उनका पहला अर्धशतक रहा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने 7 पारियों में 20.00 की औसत के साथ 120 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन सुबह के सत्र में सबसे अधिक रन बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया। मेजबान टीम ने कोंस्टास की आक्रामक पारी से पहले सत्र की समाप्ति तक 112/1 का स्कोर बनाया।
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपना 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें कि 2007 के बॉक्सिंग-डे टेस्ट में भारतीय टीम के खिलाफ पहले दिन के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने 111 रन बनाए थे। लाबुशेन ने डब्ल्यूटीसी में 4,000 रन पूरे किए। वह जो रूट (5,543) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने हैं।
अपनी पारी के दौरान 14 रन बनाते ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। डब्ल्यूटीसी के 49 टेस्ट में लाबुशेन ने 50.09 की औसत से 4,058 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 21 अर्धशतक निकले हैं।
लाबुशेन के अलावा सिर्फ रूट (18) ने डब्ल्यूटीसी के इतिहास में ज्यादा शतक लगाए हैं। पिछले ब्रिसबेन टेस्ट में शतक लगाने वाले स्मिथ ने मेलबर्न में भी अपनी उम्दा फॉर्म जारी रखी। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 42वां अर्धशतक लगाया।
यह भारतीय टीम के खिलाफ उनके बल्ले से निकलने वाली छठी अर्धशतकीय पारी रही। उन्होंने लाबुशेन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी निभाई। वह 111 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहे। स्टंप्स तक उनके साथ पैट कमिंस (8) मौजूद हैं।
बुमराह ने सर्वाधिक 21 ओवर गेंदबाजी की, उन्होंने 75 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की। आकाश दीप ने 19 ओवरों में 59 रन देते हुए एक विकेट झटका। जडेजा ने 14 ओवर में 54 रन देते हुए एक ही विकेट लिया। वाशिंगटन सुंदर के खाते में भी एक विकेट आया। मोहम्मद सिराज और नितीश रेड्डी को कोई विकेट नहीं मिल सका। उन्होंने 12 ओवर में 37 रन दिए।