मेरठ में कोविड कंट्रोल रूम और मालगाड़ी में लगी आग, बड़ा हादसा टला

मेरठ। कलक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन सभागार में बने कोविड कंट्रोल रूम में शनिवार सुबह आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है। इसी तरह मेरठ सिटी स्टेशन पर एक मालगाड़ी की बोगी में आग लग गई। आग पर समय रहते काबू पाने से बड़ा हादसा टल गया।

कलक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन सभागार में जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन किया जाता है। बचत भवन के एक ही एक हिस्से में कोविड कंट्रोल रूम बना हुआ है। शनिवार सुबह शॉर्ट सर्किट से कोविड कंट्रोल रूम से धुआं निकलता देखकर कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। तत्काल ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बचत भवन की खिड़की तोड़कर समय रहते आग पर काबू पा लिया, नहीं ंतो बड़ा नुकसान हो सकता था। आग की चपेट में आकर कई कुर्सी, मेज और अन्य उपकरण जल गए।

उधर मेरठ सिटी स्टेशन पर मालगाड़ी के एक वैगन में आग लग गई। यह मालगाड़ी कोयला लेकर सहारनपुर जा रही थी। प्लेटफार्म नंबर 03 पर खड़ी मालगाड़ी के रवाना होते ही कर्मचारियों ने वैगन से धुआं उठते देखा। लोको पायलट को सूचना देकर मालगाड़ी को फिर से प्लेटफार्म पर लाया गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया। मालगाड़ी में कोयला लदे होने के कारण स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। समय रहते काब पर काबू पाने से बड़ा हादसा टल गया।

Related Articles

Back to top button