पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को बढ़ाने के लिए टाटा पावर ने केनरा बैंक के साथ किया करार
नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने शुक्रवार को केनरा बैंक के साथ करार का ऐलान किया। इसका उद्देश्य पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को बढ़ाना है।
कंपनी ने बयान में कहा कि इस पहल का उद्देश्य पीएम सूर्य घर स्कीम में लोगों को फाइनेंस के विकल्प उपलब्ध करना है, जिससे इस योजना को किफायती बनाया जा सके।
इस स्कीम के तहत 3 किलोवाट क्षमता तक के सौर सिस्टम के लिए 2 लाख रुपये का लोन ऑफर किया जा सकता है। यहां 10 प्रतिशत मार्जिन मनी की आवश्यकता होगी। बिना कुछ गिरवी रखकर लिए गए इस लोन पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान करना होगा और इस लोन की अवधि अधिकतम 10 वर्ष तक की होगी।
वहीं, 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक के सौर सिस्टम के लिए इस स्कीम के तहत 6 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए 20 प्रतिशत मार्जिन मनी की आवश्यकता होगी। यह लोन कोलेटरल फ्री होगा। इस राशि पर 10 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान करना होगा। इस लोन की अधिकतम अवधि 10 वर्ष तक की होगी।
टीपीआरईएल के सीईओ और प्रबंध निदेशक दीपेश नंदा ने कहा, यह पहल भारत में सौर ऊर्जा को व्यापक रूप से अपनाने के लिए टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के मिशन के साथ पूरी तरह से मेल खाती है।
उन्होंने आगे कहा कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत किफायती फाइनेंस विकल्पों की पेश करके, हमारा लक्ष्य हर घर तक स्वच्छ ऊर्जा समाधान पहुंचाना, एक स्थायी ऊर्जा इकोसिस्टम को बढ़ावा देना और भारत के रिन्यूएबल उद्देश्यों को आगे बढ़ाना है।
टीपीआरईएल के पास वर्तमान में 1,00,000 से अधिक सोलर रूफटॉप ग्राहक हैं। कंपनी आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक, एमएसएमई, बड़े उद्यमों और समूह कैप्टिव सहित विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक रिन्यूएबल एनर्जी समाधान प्रदान करती है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एक ऐतिहासिक पहल है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी, 2024 को लॉन्च किया था। इसका उद्देश्य घरों को मुफ्त बिजली प्रदान करके भारत के ऊर्जा परिदृश्य को बदलना है।