भारतीय वायुसेना की तैयारी पर जोर, कमांडर कॉन्फ्रेंस में वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने लिया जायजा
भारतीय वायुसेना का पूरा फोकस खुद को मजबूत बनाने पर है. कमांडर कॉन्फ्रेंस में वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने वायुसेना की तैयारियों का जायजा लिया. जानिए पूरी खबर-
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने 18 और 19 दिसंबर 2024 को केंद्रीय वायु कमान (CAC) मुख्यालय का दौरा किया. यह दौरा CAC कमांडर्स कॉन्फ्रेंस 2024 के तहत हुआ. इस दौरान उन्होंने वायुसेना की तैयारियों और ऑपरेशनल क्षमता को लेकर विस्तृत चर्चा की.
वायुसेना तैयारियों और सतर्कता पर फोकस
सम्मेलन में एयर चीफ मार्शल ने केंद्रीय वायु कमान के अधिकारियों के साथ बातचीत की और वायुसेना की ऑपरेशनल क्षमता को और मजबूत करने पर जोर दिया. उन्होंने वर्तमान सुरक्षा चुनौतियों और उभरती परिस्थितियों का जिक्र करते हुए उच्च स्तर की तैयारी और सतर्कता बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया.
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऑपरेशनल तैयारियों को बढ़ाने के लिए गहराई से विश्लेषण किया जाना चाहिए. साथ ही, रखरखाव की प्रक्रियाओं को मजबूत करने, भौतिक और साइबर सुरक्षा को पुख्ता करने और एक सुरक्षित ऑपरेशनल वातावरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया.
आत्मनिर्भरता और इनोवेशन को बढ़ावा
वायुसेना प्रमुख ने स्वदेशी समाधानों और आत्मनिर्भरता के माध्यम से वायुसेना की लड़ाकू क्षमता को बढ़ाने की दिशा में प्रयास करने का आह्वान किया. उन्होंने नवाचार और तकनीकी उन्नति के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि ये पहलें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में मददगार होंगी.
केंद्रीय वायु कमान की सराहना
अपने संबोधन में वायुसेना प्रमुख ने केंद्रीय वायु कमान द्वारा वायुसेना स्तर के अभ्यास, मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) अभियानों में निभाई गई भूमिका की सराहना की. उन्होंने नागरिक प्रशासन को दी गई सहायता और वायुसेना के मूल्यों – मिशन, ईमानदारी और उत्कृष्टता – को बनाए रखने के लिए उनकी प्रतिबद्धता को भी सराहा.