हिमाचल प्रदेश विधानसभा के धर्मशाला परिसर के गेट पर लगाए खालिस्तान के झंडे

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के तपोवन परिसर में खालिस्तान के झंडे व पोस्टर लगाने का मामला सामने आया है। विधानसभा परिसर के मुख्य गेट नम्बर एक के बाहर यह झंडे और पोस्टर लगाए गए हैं। खालिस्तान समर्थकों ने शनिवार बीती रात इस घटना को अंजाम दिया है।

उधर, इस घटना की जानकारी रविवार सुबह पुलिस को मिली। पुलिस दल विधानसभा परिसर में हुए इस मामले की छानबीन के लिए पहुंचा है।

विधानसभा परिसर में हालांकि पुलिस कर्मी रात की ड्यूटी पर मौजूद रहते हैं लेकिन पिछली रात अज्ञात उपद्रवी परिसर के मुख्य गेट पर खालिस्तान के समर्थन में पोस्टर और झंडे लगाने में कामयाब रहे। विधानसभा जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान पर इस तरह की घटना से इसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है।

गौरतलब है कि खालिस्तान समर्थक और जस्टिस फॉर सिख संगठन का मुखिया पन्नू इस तरह की धमकियां फोन के माध्यम से दे चुका था बावजूद इसके इस तरह की घटना का होना, पुलिस और खुफिया तंत्र की भी बड़ी नाकामी बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस और प्रशासनिक आलाधिकारी विधानसभा परिसर पहुंचे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button