जूनियर नेशनल कबड्डी का खिलाड़ी गिरफ्तार

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंतरराष्ट्रीय क्राइम सिंडिकेट के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपित जूनियर नेशनल कबड्डी खिलाड़ी रहा है। पकड़े गए आरोपित की पहचान गांव मदीना, गोहाना, सोनीपत हरियाणा निवासी दिनेश उर्फ ढिल्लू (22) के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपित के पास से एक पिस्टल व चार कारतूस के अलावा अन्य सामान बरामद किया है। अपनी ही पत्नी की हत्या करने के बाद हरियाणा पुलिस ने दिनेश की गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया था। इसके बाद लगातार वह हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट के कई मामलों में शामिल रहा।

वह नामी गैंगस्टर कुशल, मोनू लल्हेड़ी और नवीन बाली का बेहद करीबी है। आरोपित अपने गैंग लीडर के आदेश पर विरोधी गैंग के सदस्यों की हत्या करने की योजना बना रहा था। दिल्ली, यूपी और हरियाणा पुलिस को इसकी तलाश थी। पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि उनकी टीम को गुरुवार सूचना मिली थी कि गैंगस्टर व कबड्डी खिलाड़ी दिनेश उर्फ ढिल्लू हिरनकुंडा, गांव ढिंचाऊं दिल्ली में आने वाला है। सूचना के बाद फौरन एक टीम का गठन कर आरोपित को दबोच लिया गया। इसके पास से एक पिस्टल व चार कारतूस बरामद हुए। इसके बाद एक बाइक भी बरामद हुई, जिसे इसने कई वारदातों में इस्तेमाल किया।

छानबीन के दौरान आरोपित ने बताया कि वह हत्या, हत्या के प्रयास और लूटपाट की कई वारदातों में शामिल रहा। पढ़ाई के दौरान ही यह गैंगस्टर कुशल, मोनू लल्हेड़ी और नवीन बाली के संपर्क में आ गया। इसके बाद इसने उनके साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। पिछले साल नवंबर 2021 में इसने मामूली बात पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

इसके बाद हरियाणा पुलिस ने इसकी गिरफ्तार पर पांच हजार का इनाम घोषित कर दिया। इसी साल जनवरी 2022 में इसने अपने साथी सत्यवान के साथ मिलकर रोहतक में रोहताश नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

दिनेश ने रोहताश की हत्या कर सत्यवान के कजिन की मौत का बदला लिया। इसके बाद 23 अप्रैल 2022 को आरोपित दिनेश ने अपने साथ कमलीकांत के साथ मिलकर असौदा गांव झज्जर में संदीप उर्फ रामफल पर गोली चला दी। लेकिन रामफल इसमें बच गया। कमलीकांत और रामफल का होली वाले दिन झगड़ा हुआ था। इसके बाद 25 अप्रैल को दिनेश ने कमलीकांत व अन्यों के साथ मिलकर शामली, यूपी में पिस्टल दिखाकर कारोबारी से फॉरच्यूनर गाड़ी लूट ली। इन सभी मामलों में पुलिस को दिनेश की तलाश थी।

कौन है पकड़ा गया दिनेश उर्फ ढिल्लू…

दिनेश उर्फ ढिल्लू गांव मदीना, गोहाना, सोनीपत का रहने वाला है। बहुत कम उम्र से इसने कबड्डी खेलना शुरू कर दिया था। दिनेश जूनियर नेशनल कबड्डी टीम का सदस्य रहा। इसने कई बड़े टूर्नामेंट में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया। लेकिन कॉलेज में पढ़ाई के दौरान यह बुरी संगत में पढ़कर अपराध के रास्ते में निकल गया। पिछले काफी समय से दिनेश आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था। कई राज्यों की पुलिस को इसकी तलाश थी।

Related Articles

Back to top button