देश भारती पब्लिक इंटर कॉलेज में मेधावी बच्चों का अभिनंदन

लखनऊ। देश भारती पब्लिक इन्टर कॉलेज राजाजी पुरम में सांस्कृतिक महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावियों को सम्मानित किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह के दूसरे दिन शनिवार को कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था के प्रबन्धक राष्ट्रीय कवि वेदव्रत वाजपेई ने दीप प्रज्जवलित करके भारत माता और सरस्वती के चित्र का पूजन किया।

इस दौरान समाजसेवी राकेश दीक्षित, सुशील मिश्रा, अरविन्द गुप्ता ने भी चित्र पूजन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जय व्रत वाजपेयी ने आये हुए अतिथियों को सम्मानित किया। विद्यालय के मेघावी बच्चों का अभिनंदन किया गया।

इस मौके पर कुणाल यादव, अदिति पटेल, अंश प्रजापति, नित्या पटेल, आरना वैश्य तरुन मौर्य , नित्या यादव , शौर्य तिवारी, आन्या गुप्ता, हुजैफा , प्रज्ज्वल यादव, अब्दुल अहद, अनुप्रिया ,अरनब थापा, शगुन गुप्ता, आराध्या सैनी , ईरज फातिमा , सांगी द्विवेदी, सनाया गुप्ता , जाह्नवी मौर्या , आदित्य श्रीवास्तव , मानसी वर्मा , अंशिका, आरोही राजपूत , पूर्वी गुप्ता, आयुषी शुक्ला आदि बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ सम्मानित किया गया।

कालेज इंचार्ज– रेखा मिश्रा, सुशीला परिहार, सन्तोष सिंह , पारुल मिश्रा ने सभी बच्चों को माला , मेडल , प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button