Trending

डब्ल्यूटीए फाइनल्स : बारबोरा क्रेजिसिकोवा अंतिम चार में, गॉफ को हराया

कोको गॉफ को 7-5, 6-4 से हराकर बारबोरा क्रेजिसिकोवा डब्ल्यूटीए फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंची, जिससे दूसरी वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक जीत के बावजूद बाहर हो गईं।

क्रेजिसिकोवा सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली अंतिम खिलाड़ी है। शीर्ष वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका, झेंग किनवेन और गॉफ पहले ही अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी।

साभार : गूगल

सेमीफाइनल में क्रेजिसिकोवा का मैच झेंग से होगा। एक अन्य सेमीफाइनल में गॉफ पर्पल ग्रुप विजेता सबालेंका से भिड़ेंगी। स्वियातेक ने डारिया कसाटकिना को एक घंटे से कम समय में 6-1, 6-0 से हराया।

Related Articles

Back to top button