Trending

रामगढ़ ताल बदलते हुए गोरखपुर की तस्वीर : रवि किशन

गोरखपुर। पिछले साल खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत रोइंग की स्पर्धाओं की सफल मेजबानी के बाद एक बार फिर रामगढ़ ताल पर देश भर के रोवर्स लहरो पर हलचल मचाने को तैयार है। दरअसल गोरखपुर के रामगढ़ ताल पर 25वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन 22 से 26 अक्टूबर, 2024 तक किया जा रहा है।

गोरखपुर के रामगढ़ ताल पर जेट्टी व कोर्स लेन का गोरखपुर सांसद ने किया लोकार्पण

इस प्रतियोगिता के लिए तैयार जेट्टी व कोर्स लेन का लोकार्पण आज के मुख्य अतिथि गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने नाव पर तिरंगा लेकर जिनके साथ द्रोणाचार्य अवार्डी इस्माइल बेग, आयोजन सचिव पुनीत कुमार, अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता संतकबीर नगर के राजेश यादव, बागपत के लोकेश चौधरी ने रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का झंडा लेकर इंद्रधनुषी छटा बिखेरते हुए किया।

25वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का उद्घाटन बुधवार को

मुख्य अतिथि के आगमन पर प्रतियोगिता की जूरी, ओलंपियन व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों से परिचय उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा ने कराया। आज मुख्य अतिथि का स्वागत गोरखपुर रोइंग संघ के अध्यक्ष विशाल जायसवाल व सचिव राणा राहुल सिंह ने किया।

मुख्य अतिथि सांसद रवि किशन ने अपने आर्शीवचन में प्रतिभागी टीमों में मौजूद खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि पूरे देश की 20 टीमों के खिलाड़ी यहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। यह गोरखपुर के लिए बहुत ही खुशी का पल है कि आज गोरखपुर की दशा व दिशा पूरी तरह बदल गई है, जहां आज वाटर स्पोर्ट्स का सेंटर है, फिल्म शूटिंग का सेंटर है। अब यहां पर रोइंग का इतना बड़ा आयोजन होने जा रहा है।

आज गोरखपुर में पूज्य महाराज के क्षेत्र में जहाँ गोरखनाथ बाबा की कृपा है इस तपभूमि में मैं एक सांसद के रूप में देखते हुए बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। यह पूरे गोरखपुर व हम सभी के लिए बहुत ही खुशी का पल है।

उन्होंने कहा कि ये रामगढ़ झील बदले गोरखपुर की तस्वीर है कि 2017 के पहले ये झील बदहाल थी लेकिन डबल इंजन की सरकार ने इसकी तस्वीर ही बदल दी कि आज यहां लोग क्रूज व नौका विहार का भी आनंद ले रहे हैं। आप ये भी देख सकते है कि गोरखपुर ने 2017 से लेकर 2024 के बीच विकास की ऊंची उड़ान भरी है।

उन्होंने प्रतिभागी टीमों में शामिल खिलाड़ियों का एक सांसद के रुप में स्वागत करते हुए कहा कि पूज्यनीय महाराज का आपके लिए संदेशा है और वो इस आयोजन को लेकर बहुत प्रसन्न हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस बात के लिए आयोजन समिति का आभार जताया कि आपने मुझे इसका हिस्सा बनाया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर पर आज पूरे देश की निगाहें है कि वो इतने बड़े आयोजन की मेजबानी कर रहा है। आप सभी को ऑल द बेस्ट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए और आप सारे स्पोर्ट्समैन इसके लिए पतवार लेकर तैयार है।

दूसरी ओर इस चैंपियनशिप में प्रतिभाग सहित मेजबान उत्तर प्रदेश सहित 20 प्रदेशों की टीमें यहां पहुंच चुकी है। मंगलवार को प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया और सुबह से लेकर शाम तक अपनी तैयारियों की परख की।

यहां प्रतियोगिता के सफल व ऐतिहासिक आयोजन के लिए रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया सहित उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के अधिकारीगण पूरी तरह तैयार है।

यहां द्रोणाचार्य अवार्डी इस्माइल बेग की अगुवाई में रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की टीम ने रामगढ़ताल में 500 मी. की कोर्स लेन व जेट्टी को तैयार किया है। यहां स्पर्धाओं के लिए चार लेन तैयार की गई है और प्रत्येक लेन की लंबाई 500 मी. व चौड़ाई 12 मी. है।

उत्तर प्रदेश रोइंग संघ की अध्यक्ष रानी पक्षालिका सिंह (भाजपा विधायक) ने कहा कि चैंपियनशिप में 23 अक्टूबर को सुबह व दोपहर के सत्र में खिलाड़ी अभ्यास करेंगे। वहीं दोपहर 3 बजे चैंपियनशिप का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार में खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव करेंगे।

इस चैंपियनशिप में स्पर्धाओं का आयोजन 24 से 26 अक्टूबर तक होगा। सब जूनियर वर्ग की इस चैंपियनशिप में बालक व बालिका दोनों वर्गो में पांच –पांच स्पर्धाएं होंगी। इसमें सिंगल स्कल्स, डबल स्कल्स, कॉक्सलेस पेयर, कॉक्सलेस 4 की स्पर्धाएं अंडर-15 आयु वर्ग होगी तो साथ में अंडर-13 डबल्स स्कल्स की स्पर्धा का आयोजन होगा।

Related Articles

Back to top button