केआरके ने दिया फिल्म ‘दसवीं’ का रिव्यू, निर्देशक और कुमार विश्वास को सुनाईं खरी- खरी
अभिषेक बच्चन, निम्रत कौर और यामी गौतम की फिल्म ‘दसवीं’ शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो गई है। हर कोई इस फिल्म में अभिषेक, निम्रत और यामी के अभिनय की सराहना कर रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस भी इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर एवं रियलिटी शो बिग बॉस 3 के कंटेस्टेंट कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके ने इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
केआरके ने इस फिल्म को लेकर एक के बाद एक दो ट्वीट किये हैं। अपने पहले ट्वीट में केआरके ने फिल्म के निर्देशक और कुमार विश्वास को खरी खोटी सुनाई है। दरअसल कुमार विश्वास ने इस फिल्म के डायलॉग्स लिखे हैं। केआरके ने लिखा-‘ फिल्म दसवीं देखी और इसे सिर्फ ओटीटी पर ही रिलीज होना चाहिए। डॉक्टर कुमार विश्वास भाई कवि हो कविता पढ़ो। फिल्म की स्क्रिप्ट लिखना अलग काम है, जिसका आपसे कोई लेना-देना नहीं है। डायरेक्टर तुषार जलोटा साहब बेहतर होता डायरेक्शन की दसवीं पास कर लेते फिल्म डायरेक्ट करने से पहले।’
इसके बाद केआरके ने फिल्म के कलाकारों की तारीफ करते हुए अपने अगले ट्वीट में लिखा-‘टैलेंटेड एक्ट्रेस निम्रत कौर और अभिषेक बच्चन ने एक खराब फिल्म दसवीं में शानदार एक्टिंग की है। डायरेक्टर जलोटा ने एक खराब स्क्रिप्ट को पूरी तरह नष्ट कर दिया। कैमरामैन ने एक टीवी सीरियल से भी खराब फिल्म की शूटिंग के लिए कमाल किया है।’
सोशल मीडिया पर केआरके के ये ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं। गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘दसवीं’ में एक कम पढ़े-लिखे कैदी नेता की कहानी दिखाई गई है। इस नेता को जेल में अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है। खास बात यह है कि वह अपनी काबिलियत के दम पर जेल से दसवीं पास करता है। फिल्म में यामी गौतम एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी, जबकि अभिनेत्री निम्रत कौर फिल्म में महिला नेता बिमला देवी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो ने किया है। फिल्म के निर्देशक तुषार जलोटा हैं।