Trending

त्रिवेणी कांटिनेंटल किंग्स ग्लोबल शतरंज लीग के फाइनल में

गत विजेता त्रिवेणी कांटिनेंटल किंग्स ने अल्पाइन एसजी पाइपर्स को 9-7 से हराकर दूसरी बार टेक महिंद्रा ग्लोबल शतरंज लीग के फाइनल में जगह बनाई। कांटिनेंटल किंग्स का सामना पीबीजी अलास्कन नाइट्स से शनिवार को होगा।इस मुकाबले से पहले एसजी पाइजर्स के 18 मैच प्वाइंट और 81 गेम प्वाइंट थे, किंग्स के 15 मैच प्वाइंट और 90 गेम प्वाइंट थे।

साभार : गूगल

पहले बोर्ड पर किंग्स के अलीरजा फिरोजा का सामना पाइपर्स के मैग्नस कार्लसन से था। पाइपर्स की शुरूआत शानदार रही, तीसरे बोर्ड पर तैमूर रादजाबोव ने रिचर्ड रैपोर्ट से ड्रॉ खेला। इस समय लग रहा था कि पाइपर्स जीत जायेंगे।

किंग्स की वालेंटिना गुनिना ने कैटरीना लागनो को हराया, कार्लसन ने फिरोजा को हराया। वेइ यि ने आर प्रज्ञानानंदा से ड्रा खेला और कोस्तियुनिक ने होउ यिफान को ड्रॉ पर रोका। निर्णायक मुकाबले में किंग्स के जावोखिर सिंदारोव ने डेनियल डी को हराया।

Related Articles

Back to top button