Trending

टिम साउथी हटे, अब टॉम लैथम होंगे न्यूजीलैंड टीम के कप्तान

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले और श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद टिम साउथी ने न्यूजीलैंड की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। श्रीलंका में न्यूजीलैंड की टीम को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार मिली थी।

टिम साउथी के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। इसी वजह से उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा है कि टीम के हित में वह टेस्ट कप्तानी छोड़ रहे हैं।

साभार : गूगल

ऐसे में सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम 16 अक्टूबर से भारत के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की कप्तानी करते नजर आएंगे।

टॉम लैथम पहले भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं और वे दूसरी बार अपने करियर में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वे 2020 से 2022 तक टीम के कप्तान थे और 9 मैचों में कप्तानी की थी। टिम साउथी ने कप्तानी छोड़ते हुए अपने बयान में कहा, “मेरे लिए इतने स्पेशल फॉर्मेट में ब्लैककैप्स (न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम) की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है।

मैंने अपने पूरे करियर में हमेशा टीम को प्राथमिकता देने की कोशिश की है और मेरा मानना ​​है कि यह फैसला टीम के लिए सबसे अच्छा है। मेरा मानना ​​है कि जिस तरह से मैं आगे बढ़ते हुए टीम की सबसे अच्छी सेवा कर सकता हूं, वह है मैदान पर अपने प्रदर्शन पर फोकस करना और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना, विकेट लेना जारी रखना और न्यूजीलैंड को टेस्ट मैच जीतने में मदद करना।

टिम साउथी ने 14 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की। केन विलियमसन ने 2022 में कप्तानी उनको सौंपी थी। साउथी के नेतृत्व में कीवी टीम महज 6 मुकाबले जीती और दो ड्रॉ करने में सफल हुई। बाकी के मैचों में न्यूजीलैंड को हार मिली।

यहां तक कि साउथी का निजी प्रदर्शन भी इस दौरान फीका रहा। 14 मैचों में टिम साउथी को सिर्फ 35 विकेट ही मिले। श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों में वे सिर्फ दो ही विकेट निकाल सके। दोनों मैचों में उन्होंने 49 ओवर गेंदबाजी की, विकेटों के लिए वे तरसते नजर आए थे।

भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान अभी होना है, कोच गैरी स्टीड ने स्पष्ट कर दिया है कि टिम साउथी उस टीम का हिस्सा होंगे। उन्होंने ये भी कहा है कि टॉम लैथम कप्तानी करने वाले हैं।

स्टीड ने टिम साउथी की तारीफ करते हुए कहा, “जिस चीज से आप प्यार करते हैं, उसे छोड़ना आसान नहीं है, टिम एक सच्चे टीम मैन हैं और उन्होंने टीम के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है। वह हमारे सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं और हम अभी भी उन्हें हमारी टेस्ट टीम में आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button