अमन यादव का आलराउंड खेल, लखनऊ की जीत से शुरुआत
लखनऊ। अमन यादव (80 रन, दो विकेट) के आलराउंड खेल से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) एकादश ने अलीगढ़ में आयोजित मेजर एसडी गोविला अंडर-16 ट्रॉफी राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में टीएनएम गाजियाबाद एकादश को 36 रन से शिकस्त दी।
अलीगढ़ में एएसए ग्राउंड महुआ खेड़ा, ओजोन सिटी पर आयोजित अपने पहले मैच में सीएएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 206 रन का स्कोर बनाया।
अंश मिश्रा (12) व सम्यक त्रिवेदी (16) की सलामी जोड़ी 33 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौट गयी। फिर चौथे नंबर पर उतरे मैन ऑफ द मैच अमन यादव ने 80 रन बनाए। अमन ने 89 गेंदों पर 8 चौके व 2 छक्के से अर्धशतकीय पारी खेल टीम को मजबूती दी।
आदर्श गौर ने नाबाद 27 व रूद्रांश वार्ष्णेय ने 16 रन बनाए। टीएनएम गाजियाबाद एकादश से प्रजीत (ओजस) वशिष्ठ ने 31 रन देकर 3 हासिल किए। मौलिक चतुर्वेदी व शांतनु सिंह को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में टीएनएम गाजियाबाद एकादश 38.3 ओवर में 170 रन पर ऑल आउट हो गया। आरुष गुप्ता ने नाबाद 45, शांतनु सिंह ने 30, श्लोक शर्मा ने 29 रन बनाए लेकिन टीम जीत से 36 रन दूर रह गयी।
सीएएल एकादश से पवन सिंह ने आठ ओवर में एक मेडन के साथ 26 रन व राजवीर सिंह ने 7.3 ओवर में 2 मेडन के साथ 16 रन देकर 3-3 विकेट हासिल किए। अमन यादव को दो जबकि शाश्वत कृष्णा व रूद्रांश वार्ष्णेय को एक-एक विकेट मिले।